Menu
blogid : 316 postid : 1392364

कोरोना से हो रही लगातार मौतों के बीच ये आंकड़े आपको सुकून देंगे, पढ़िए रिपोर्ट

कोरोना वायरस से लगातार हो रही मौतों से लोगों में दहशत और निराशा का माहौल बन गया है। इस बीच दुनियाभर में किए जा रहे प्रयासों से आए कुछ अच्छे आंकड़े सुकून देने वाले साबित हो रहे हैं। आईए नजर डालते हैं पूरी रिपोर्ट पर।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan29 Apr, 2020

 

 

 

 

बिना हथियार हो रही जंग
दवा और वैक्सीन के बिना कोरोना महामारी से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। यह एक तरह से बिना हथियार युुद्ध लड़ने जैसा है। स्वास्थ्यकर्मी, सुरक्षा में लगे लोग और स्वच्छता अभियान में जुटे लोगों के प्रयास से इस बीमारी को मात देने की लगातार कोशिशें राहत देती दिख रही हैं। यही नतीजा है कि लगातार बड़ी संख्या में वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की जान बचाने में सफलता हासिल हो रही है।

 

 

 

निर्देशों के पालन से वायरस पर काबू
भारत में इस वायरस को हराने के लिए लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग समेत बताए गए सभी निर्देशों का पालन करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। यही वजह है कि दुनियाभर में बढ़ते आंकड़ों का आकलन करने पर पता चलता है कि भारत ने काफी हद तक इस वायरस को बड़े स्तर पर फैलने से रोके रखा है।

 

 

 

 

7 हजार से ज्यादा मरीजों की जान बची
स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार लगातार एहतियात बरतने के चलते ही कोरोना की चपेट में आए 7695 मरीजों की जान बचाने में सफलता हासिल हुई है। इन सभी लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया था जो लगातार आइसोलेशन में चिकित्सकों की निगरानी में रहते हुए पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

 

 

 

पूरी दुनिया के 9 लाख लोग वायरस मुक्त
पूरी दुनिया के आंकड़ों पर नजर डालें तो बड़ी संख्या में लोगों की जान बचाने में चिकित्सक कामयाब हुए हैं। worldometers के ताजा आंकड़े बताते हैं कि अब तक पूरी दुनिया के 955811 लाख कोरोना पॉजिटिव लोगों को ठीक कर लिया गया है। इन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है।

 

 

 

 

विएतनाम, मालदीव में एक भी मौत नहीं
जर्मनी ने सबसे तेज गति से अपने मरीजों को ठीक करने में सफलता हासिल की है। आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि इस समय 159912 लाख कोरोना पॉजिटिव केस हैं। जबकि, 117400 लाख लोगों को पूरी तरह ठीक कर लिया है। जबकि, विएतनाम, मालदीव, कंबोडिया जैसे देशों में एक भी कोरोना पॉजिटिव की मौत नहीं होने के आंकड़े सुकून देने वाले हैं।…NEXT

 

 

 

Read More:

भारत में कोरोना के खतरनाक आंकड़े, एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा मौतें

कोरोना महामारी से तबाह हो रहा दुनिया का सबसे ताकतवर देश, इन 4 देशों में सबसे ज्यादा हुई मौतें

अमेरिका ने बनाई कोरोना वायरस की वैक्‍सीन!

मालिक से कुत्‍ते में पहुंचा कोरोना वायरस, जांच के रिजल्‍ट से खलबली मची

कोरोना वायरस से बचने के ये 3 सबसे आसान तरीके

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh