Menu
blogid : 316 postid : 1390626

लोकसभा चुनाव 2019 : वोटर लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, परेशानी होने पर यहां करें संपर्क

लोकसभा चुनाव 2019 तारीखों की घोषणा होते ही नेताओं ने अपनी कमर कस ली है। जनता को लुभाने के लिए नेता चुनावी कैम्पेन में लग गए हैं।
वहीं, नेताओं की तैयारियों से अलग एक वोटर होने के नाते आप भी अभी से तैयारी शुरू कर दीजिए, कि आप अपना नेता चुनने के लिए किन-किन बातों पर गौर करेंगे। साथ ही वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं इस बात को भी सुनिश्चित कर लीजिए। 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई 2019 तक 7 चरणों में चुनाव होने हैं।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal18 Mar, 2019

 

I

 

ऐसे देखें वोटर लिस्ट में अपना नाम
सबसे पहले Electoralsearch.in वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको 2 टैब मिलेंगी, जिसमें एक टैब में आप अपनी वोटर आईडी की डिटेल्स सिर्फ नाम तथा कुछ जरूरी जानकारियां डालकर सर्च कर पाएंगे, वहीं दूसरी टैब में आपको अपने वोटर आईडी कार्ड का EPIC No। यानी मतदाता पहचान पत्र क्रमांक डालना होगा। अगर आपने अपने वोटर आईडी कार्ड में कुछ अपडेट कराया है तो दूसरी टैब (EPIC No।) का इस्तेमाल करें और अगर आपके पास EPIC No. नहीं है तो ‘विवरण द्वारा खोज’ पर क्लिक करें।

 

यहां पर आपको निम्न जानकारियां देनी होंगी:
नाम/Name – अपना पूरा नाम यहां लिखें
पिता/पति का नाम (Father’s/Husband’s Name)- अपने पिता/पति का नाम टाइप करें।
लिंग / Gender- अपने जेंडर का चुनाव करें।
उम्र / Age या जन्म तिथि / DoB- इनमें से किसी एक की जानकारी दें।
राज्य / State- अपने राज्य का चयन करें।
जिला / District- अपने जिले का चयन करें।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र / Assembly Constituency- अपने विधानसभा क्षेत्र का चयन करें।
कोड/ Code- बॉक्स में दिए गए 5 अंकों के कोड को सही- सही दर्ज करें।

 

 

डिटेल्स दर्ज करने के बाद ‘ खोजें/ Search’ पर क्लिक करें।
इसके बाद नीचे दिखाई दे रही तस्वीर जैसी जानकारी आपके सामने होगी।
यहां पर दिखाए गए कुल परिणामों में से अपना चुनाव करके ‘View Details’ पर क्लिक करें।
आपकी सारी डिटेल्स नई टैब में खुलकर आपके सामने आ जाएंगी। नीचे दिए गए ‘मतदाता सूचना प्रिंट करें’ के ऑप्शन पर क्लिक करने पर ये डिटेल्स पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएंगी।

किसी भी तरह की परेशानी के लिए यहां करें संपर्क
यदि अपनी डिटेल्स डालने के बाद आपकी मतदाता सूचनाएं नहीं दिखती हैं तो आप निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1800111950 पर बात कर सकते हैं।…Next

 

 

Read More :

लोन लेकर खरीदा है घर तो नुकसान से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

अब इतना महंगा नहीं अपने घर का सपना, जीएसटी दरों में कटौती के बाद पड़ेगा ये असर

रूम हीटर नहीं धूप सेंकना से होगा आपके लिए फायदेमंद, ब्रेस्ट कैंसर और डायबिटीज के रोगियों पर पड़ता है सकरात्मक असर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh