Menu
blogid : 316 postid : 1389948

कार या बाइक खरीदने वाले हैं तो जान लीजिए 1 सितम्बर से लागू होने वाली ये इंश्योरेंस पॉलिसी

अगर आप नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। इस साल सितंबर से नई कार और टू-वीलर खरीदने वालों के लिए 3 साल और 5 साल का अपफ्रंट इंश्योरेंस कवर खरीदना अनिवार्य हो जाएगा। लॉन्ग टर्म के लिए प्रीमियम पेमेंट करने से नई गाड़ी की शुरुआती कीमत बढ़ जाएगी। हालांकि इससे कस्टमर्स को सालाना रिन्यूअल कराने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal30 Aug, 2018

 

 

 

इतना फर्क आएगा
1500 सीसी से ज्यादा क्षमता वाली नई प्राइवेट कार के लिए शुरुआती इंश्योरेंस कवर कम से कम 24,305 रुपये का होगा, जो अभी 7,890 रुपये का है। इसी तरह 350 सीसी से ज्यादा क्षमता की बाइक्स के लिए बायर्स को 13,024 रुपये का पेमेंट करना होगा, जो फिलहाल 2,323 रुपये है। इंश्योरेंस प्रीमियम हर मॉडल्स के मुताबिक अलग-अलग हो सकता है।

 

 

सुप्रीम कोर्ट का आदेश 1 सितम्बर से होगा लागू
सुप्रीम कोर्ट ने 20 जुलाई को आदेश दिया था कि नई कार के लिए थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस कवर 3 साल और टू-व्हीलर्स के लिए 5 साल के लिए होगा। यह आदेश 1 सितंबर से सभी पॉलिसीज पर लागू होगा। कोर्ट ने सभी इंश्योरेंस कंपनियों को लॉन्ग टर्म थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस कवर ऑफर करने का आदेश दिया था क्योंकि गाड़ियों के लिए इंश्योरेंस अनिवार्य बनाने के बावजूद काफी कम संख्या में लोग इसे रिन्यू करा रहे थे। वाहनों के पुराने होने और उसकी वैल्यू तेजी से कम होने के चलते कई लोग या तो इसे सालाना आधार पर रिन्यू नहीं कराते थे या फिर ऐसी पॉलिसी खरीदते थे, जो सभी तरह के रिस्क को कवर नहीं करती थी।

 

 

इंश्योरेंस कंपनियों के लिए आदेश
इसके अलावा, इंश्योरेंस रेगुलेटर ने भी इंश्योरेंस कंपनियों को अपने खुद के अंडरराइटिंग प्रिंसिपल्स अप्लाई करने और 1 सितंबर से लॉन्ग-टर्म प्रॉडक्ट्स का डिस्ट्रीब्यूशन शुरू करने को कहा है। कंपनियां या तो ‘ओन-डैमेज’ और ‘थर्ड-पार्टी’ को कवर करने वाला पैकेज या फिर लॉन्ग टर्म थर्ड पार्टी और एक साल के लिए ओन डैमेज को कवर करने वाला पैकेज ऑफर कर सकती हैं…Next

 

Read More :

महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में क्यों हुई थी हिंसा, कौन हैं वो मानवाधिकार कार्यकर्ता जिन पर हुई पुलिस की कार्रवाई

RK स्टूडियो में बनी थीं ये सुपरहिट फिल्में, विदेशों में भी था शोमैन राजकपूर का जलवा

भारत-पाक सिंधु जल समझौते पर करेंगे बात, जानें क्या है समझौते से जुड़ा विवाद

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh