Menu
blogid : 316 postid : 1390889

ऑफिस में हो गया है किसी से प्यार! तो रिश्ता आगे बढ़ाने से पहले इन बातों को जान लीजिए

आधुनिक जिंदगी ने सुविधाओं के नाम पर हमें कई चीजें दी है लेकिन दूसरी तरफ हम में से बहुत कुछ छीन भी लिया है। वक्त और रिश्ते ऐसी दो चीजें हैं, तो भागती-दौड़ती जिंदगी में पीछे छूटते जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप वर्किंग हैं, तो आपके लिए मुश्किलें और भी ज्यादा होगी। ज्यादातर वक्त ऑफिस में बिताने की वजह से आप अपने आसपास काम करने वाले कर्मचारियों को ज्यादा जानने लगते हैं। कभी-कभी ऐसा होता है कि जान-पहचान आगे बढ़कर दिल मिलते हैं और नए रिश्ते की शुरुआत होती है। ऑफिस में प्रेम प्रसंग कोई नई बात नहीं है लेकिन इस तरह के सम्बधों पर एक रिसर्च में काफी महत्वपूर्व बातें सामने आई हैं।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal18 Jun, 2019

 

Pic : ermagersh

 

स्टेलर सर्च की फाउंडर और चेयरपर्सन शैलजा दत्त ने कहा कि ईमानदारी से कहें, तो ऑफिस में रोमांस रोक पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा, ‘अभी के कॉर्पोरेट माहौल में कर्मचारी अपना अधिकांश समय ऑफिस में ही बिताते हैं। ऐसे में यह नैचरल है कि वह अपने कार्यस्थल पर ही किसी सहकर्मी के साथ या अपने कार्य से संबंधित किसी व्यक्ति से प्रेम करने लग जाएं। स्टेलर में हमने पहले ऐसे कई कर्मचारियों को देखा है जो कंपनी में ही मिले और बाद में उन्होंने शादी भी की।’  हालांकि, उन्होंने कहा कि एक ही कंपनी या एक ही विभाग में काम करने वाले लोगों का प्रेम प्रसंग ठीक नहीं होता है क्योंकि इससे हितों का टकराव होता है। उन्होंने कहा, ‘यदि आप किसी बड़े संस्थान में काम करते हैं और आप अलग विभागों में हैं जहां आपका आपस में संवाद नहीं होता है, यह बेहतर स्थिति होती है।’

 

Pic : Getty images

 

ज्यादातर रिश्ते नहीं चल पाते!
वहीं कई दूसरी रिसर्च में यह बात भी सामने आई है कि प्रेमी जोड़े के एक ही ऑफिस में काम करने की वजह से हितों में टकराव हो जाता है जिससे उनके सम्बधों में तनाव आ जाता है। वहीं, ज्यादातर रिश्ते लंबे समय तक नहीं चल पाते। ऐसे में यह बात गौर करने वाली है कि अगर आप भी ऑफिस में किसी रिश्ते में हैं, तो आपको आगे का कदम समझदारी से लेना चाहिए।…Next

 

Read More :

रिसर्च का दावा, वीकेंड में ज्यादा सोने से बढ़ सकती है आपकी उम्र

समाज में बढ़ती असंवेदनशीलता से शिकायत है! तो अपने बच्चों को ये बातें जरूर सिखाएं

IRCTC से एयर टिकट बुक करने पर मिलेगा 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर, जानें खास बातें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh