Menu
blogid : 316 postid : 1390666

एलपीजी-कैरोसिन सहित इन चीजों के बढ़ सकते हैं दाम, आपकी जेब पर बढ़ेगा भार

आम आदमी के लिए सबसे बड़ी परेशानियों में से एक है महंगाई का बढ़ना। सीमित आय और जिम्मेदारी के बीच महंगाई बढ़ना किसी बुरे सपने से कम नहीं है। नए वित्त वर्ष की शुरुआत पर तेल मार्केटिंग कंपनियों ने आम आदमी को दोहरा झटका दे दिया है। कंपनियों ने रसोई गैल सिलेंडर के अलावा हवाई ईंधन की कीमतों में भी इजाफा कर दिया है। ऐसे में बाकी चीजों के दाम बढ़ने का भी अंदाजा लगाया जा रहा है। आइए, जानते हैं किन चीजों का बढ़ सकता है दम।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal2 Apr, 2019

 

बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के बढ़े दाम
बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर का दाम पांच रुपये बढ़कर 706.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। यह एक माह के अंतर पर एलपीजी की दर में दूसरी वृद्धि है। इससे पहले एक मार्च को सिलेंडर की कीमतों में 42.5 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई थी। बता दें कि उपभोक्ताओं को एक साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी वाली कीमतों पर मिलते हैं। इससे अधिक सिलेंडर की जरूरत होने पर उन्हें बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर लेना पड़ता है। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम 495.86 रुपये प्रति सिलेंडर है। इस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

 

महंगा हुआ केरोसिन
अगर आप सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत केरोसिन खरीदते हैं तो आपको अब पहले के मुकाबले 30 पैसे ज्यादा कीमत चुकानी होगी। दरअसल, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बेचे जाने वाले केरोसिन के दाम 1 अप्रैल से बढ़कर 32.24 रुपये से 32.54 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

 

 

 

हवाई सफर हो सकता है महंगा
आने वाले दिनों में हवाई सफर करना महंगा हो सकता है। दरअसल, 1 अप्रैल से विमान ईंधन (एटीएफ) के भाव में करीब एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में एटीएफ की दर में 1.07 फीसदी या 677.1 रुपये प्रति किलोलीटर की वृद्धि की गई है। नयी दर बढ़कर 63,472.22 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए है।  1 मार्च को एटीएफ का मूल्य 8.1 फीसदी या 4,734.15 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ा था। माना जा रहा है कि एटीएफ कीमतों में बढ़ोतरी से पहले से नकदी संकट झेल रही विमानन कंपनियों की परेशानी और बढ़ेगी।

 

मारुति के सभी मॉडल के दाम में 689 रुपये की वृद्धि
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने सभी मॉडल के दाम में 689 रुपये की वृद्धि की है। यह वृद्धि एक अप्रैल से अनिवार्य उच्च सुरक्षा वाले रजिस्ट्रे शन प्लेट के लिए की गई है। कंपनी के मुताबिक सभी मॉडल के दाम में 689 रुपये तक (दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत) की वृद्धि की गई है। सरकार ने मूल उपकरण बनाने वाले सभी विनिर्माताओं के लिये एक अप्रैल से उच्च सुरक्षा वाले पंजीकरण प्लेट (एचएसआरपी) को अनिवार्य किया है। कंपनी के उत्पादों में ऑल्टो 800 से एस-क्रास शामिल है। इसकी कीमत 2.67 लाख रुपये से लेकर 11.48 लाख रुपये है।…Next

 

Read More :

बारिश से गिरा दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत का पारा, परेशानी से बचने के लिए इन बातों पर दें ध्यान

रूम हीटर नहीं धूप सेंकना से होगा आपके लिए फायदेमंद, ब्रेस्ट कैंसर और डायबिटीज के रोगियों पर पड़ता है सकरात्मक असर

IRCTC से एयर टिकट बुक करने पर मिलेगा 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर, जानें खास बातें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh