Menu
blogid : 316 postid : 1390438

#10YearChallenge में सामने आए कई गंभीर मुद्दे, कई देशों में हो रहा है विरोध

सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से #10YearChallenge हैशटैग खूब ट्रैंड कर रहा है। लोग पुरानी यादों को ताजा करने के लिए 10 साल पहले की फोटो शेयर कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप सोशल मीडिया का रेगुलर इस्तेमाल करते हैं तो आपकी टाइमलाइन पर भी अपने दोस्तों की पुरानी फोटो दिख रही होगी। दस साल के इस चैलेंज को लेने वालों कई मशहूर सेलिब्रिटीज का नाम भी दर्ज हो चुका है। इस चैलेंज #HowHardDidAgingHitYou चैलेंज भी कहा जा रहा है।  मस्ती-मजाक के माहौल में ऐसे कई गंभीर मुद्दे हैं, जो इस चैलेंज के साथ सामने आ रहे है।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal21 Jan, 2019

 

ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर की 10 सालों में आए बदलाव की तस्वीर

 

10 सालों में क्या-क्या बदला
तुर्की में महिलाओं ने ये चैलेंज पूरा किया है और अपनी दस साल पुरानी हिजाब पहने हुए तस्वीर की आज की तस्वीर से तुलना की है। लेकिन, इन तस्वीरों का मकसद उम्र का अंतर दिखाना नहीं बल्कि हिजाब पहनने और उसे छोड़ने का अंतर दिखाना है। महिलाओं ने अपनी दो तस्वीरें डाली हैं, जिनमें से एक हिजाब पहने हुए है और दूसरी बिना हिजाब के साथ। इसके साथ ही महिलाओं ने हिजाब छोड़ने के कारण भी बताए हैं। जब कई महिलाएं ऐसा करने लगीं तो इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। तुर्की के अलावा कई गल्फ देशों में भी इस बात को लेकर बहस देखने को मिल रही है।

 

 

हिजाब के अलावा दूसरे मुद्दे भी चर्चा में
तुर्की में हिजाब पहनना लंबे समय से विवादित मसला रहा है। सार्वजनिक संस्थानों में हिजाब पहनने पर सालों से प्रतिबंध लगा हुआ था और स्टूडेंट्स को हिजाब के साथ विश्वविद्यालय जाने की मनाही है। इस वजह से भी ये मामला विवादों में रहा है। वहीं, कई महिलाएं हिजाब के अलावा अपने मन की कई बातें खुलकर कह रही हैं। कुछ महिलाओं का कहना है कि 10 साल पहले वो अपने पैरों पर खड़ी नहीं थीं, इसलिए भी उन्हें कम आंका जा रहा था, अब इतने सालों बाद वो खुद को आजाद महसूस करती हैं। वहीं, तनावभरी शादी की वजह से अपने व्यक्तित्व को खो चुकी महिलाएं भी इस चैलेंज के बहाने 10 साल पहले और आज की स्थिति को बयां करती हुईं तस्वीरें लगा रही हैं।

इस चैलेंज के साथ तस्वीरों के अलावा ऐसे मुद्दे सामने आना एक अच्छा कदम माना जा सकता है। कम से कम महिलाएं अपनी बात खुलकर रख रही हैं…Next

 

Read More :

आपके ऑनलाइन ऑर्डर में क्यों डिलीवर होता है आपको गलत सामान, ऐसे होती है गड़बड़

टीवी या मोबाइल का हमेशा इस्तेमाल करता है आपका बच्चा, तो कमजोर हो सकता है उसका दिमाग

आपके खानपान का भी पड़ता है जलवायु परिवर्तन पर असर, स्टडी में इन चीजों को बताया पर्यावरण के लिए खतरा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh