Menu
blogid : 316 postid : 1391370

मलेरिया से हर साल मर रहे 4 लाख से ज्‍यादा लोग, मच्‍छरों से कितने सतर्क हैं आप

मलेरिया जानलेवा बीमारी बनता जा रहा है। तमाम प्रयासों के बावजूद यह जड़ से खत्‍म नहीं हो पा रहा है। हाल के आंकड़े काफी डरावने हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक हर साल मलेरिया से मरने वालों की संख्‍या 4 लाख के पार जा रही है। मलेरिया से मरने वालों में सबसे ज्‍यादा संख्‍या गर्भवती महिलाओं और बच्‍चों की है।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan21 Dec, 2019

 

 

Image

 

 

एनाफिलीज मच्‍छर के काटने से फैलने वाले मलेरिया रोग से पीडि़त व्‍यक्ति को बदन में दर्द, बुखार, तेज सर्दी लगना, मुंह सूखना, भूख न लगना और चक्‍कर आना प्रमुख लक्षण होते हैं। इसके इलाज के लिए सरकार में तमाम तरह की वैक्‍सीन और इंजेक्‍शन ईजाद किए हैं। हालांकि इससे बचाव की मुख्‍य दवा कुनैन या आर्टिमीसिनिन ही है।

 

 

Image result for Malaria Disease"

 

 

मलेरिया करी 50 हजार साल पहले से लोगों को परेशान करता रहा है। तब भी यह मच्‍छरों के काटने के कारण ही होता था। डब्‍ल्‍यूएचओ की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 4 लाख लोग हर साल मलेरिया के कारण मौत के गाल में समा जा रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इस बीमारी का सबसे ज्‍यादा शिकार छोटे बच्‍चे और गर्भवती महिलाएं हो रही हैं।

 

 

 

 

 

 

ताजा रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि यह आंकड़े सहारा अफ्रीका के हैं। यहां के देश घाना, केन्‍या और मलावी में मलेरिया के पहले वैक्‍सीन के जरिए इस्‍तेमाल किया जा रहा है। रिपोर्ट के तहत अल्‍जीरिया और अर्जेंटीना देश मलेरिया से पूरी तरह मुक्‍त हो चुके हैं। इन दोनों देशों की सरकारों की इसकी ऑफिशियली घोषणा भी कर दी है।

 

 

भारत में भी मलेरिया के कारण बड़ी संख्‍या में लोग बुखार की चपेट में आकर मौत के शिकार हो जाते हैं। इस बीमारी से बचने के लिए सरकार की ओर नियमित कीटनाशक दवाओं और मच्‍छररोधी दवाओं के छिड़काव समेत जागरूकता कार्यक्रम लगाार चलाए जा रहे हैं। चिकित्‍सकों के मुताबिक इस बीमारी से बचने के लिए फुल बांह के कपड़े पहनें और सोते समय मच्‍छरदानी का उपयोग करें। घरों के आसपास गंदा पानी जमा न होने दें।…Next

 

 

Read More:

हैंगओवर की दवा बनाने के लिए 1338 दुर्लभ काले गेंडों का शिकार, तस्‍करी से दुनियाभर में खलबली

3 करोड़ से ज्‍यादा लोग एचआईवी पॉजिटिव, झारखंड में 23 हजार लोग इस जानलेवा बीमारी के शिकार

सर्दियों में इन दो वस्‍तुओं को खाया तो जा सकती है जान, आपके लिए ये बातें जानना जरूरी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh