Menu
blogid : 316 postid : 1391363

सरपंच पत्‍नी के सामने ही 13 साल छोटी साली को पहना दी वरमाला, जानिए फिर क्‍या हुआ

मध्‍य प्रदेश के एक गांव में बारातियों से खचाखच भरे मंडप में दूल्‍हे ने पत्‍नी के सामने ही अपनी साली को वरमाला पहना दी और विवाह रचा लिया। दूल्‍हा अपनी साली से उम्र में 13 साल बढ़ा है और उसके पहली बीवी से तीन बच्‍चे हैं। युवक की पहली पत्‍नी गांव की सरपंच भी है।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan11 Dec, 2019

 

 

Image result for marriage jagran.com"

 

 

जानकारी के मुताबिक मध्‍य प्रदेश के भिंड जिला मुख्‍यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बसे गांव गुदावली में बारातियों से भरे पांडाल में दूल्‍हे ने अपनी साली के साथ कथित विवाह रचा लिया। इस दौरान मौके पर ही उसकी पत्‍नी भी मौजूद थी जो गांव की सरपंच भी है।

 

 

सूत्रों के मुताबिक मेंहगांव थाना क्षेत्र के गांव गुदावली में रहने वाले 35 वर्षीय दिलीप परिहार ने मंडप में अपनी 22 वर्षीय साली रचना के साथ विवाह की रस्‍में पूरी कीं और वरमाला पहनाकर पत्‍नी बना लिया। रचना दिलीप की पहली पत्‍नी विनीता की ममेरी बहन है।

 

 

विवाह के दौरान दिलीप की पहली पत्‍नी 28 वर्षीय विनीता भी मंडप में मौजूद थीं। दिलीप ने बाद में विनीता को भी वरमाला पहनाई। दिलीप और विनीता की करीब 9 साल पहले शादी हो चुकी है और उनके तीन बच्‍चे भी हैं। पुलिस के मुताबिक किसी भी पक्ष ने अभी तक शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Image result for marriage jagran.com"

 

 

इस विवाह के पीछे दिलीप की पहली पत्‍नी विनीता ही हैं। विनीता गांव की सरपंच हैं और गंभीर बीमारी से गुजर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक विनीता को लगता है कि वह ज्‍यादा दिन तक जीवित नहीं रह पाएगी। उसकी मौत के बाद पति और बच्‍चों का ख्‍याल रखने के लिए उसने अपनी मर्जी से यह विवाह कराया है।

 

 

दिलीप ने मीडिया को बताया कि उसने अपनी पत्‍नी विनीता के कहने पर उसकी ममेरी बहन रचना से 25 नवंबर को विवाह किया है। इस विवाह में मेरी, रचना, विनीता समेत दोनों परिवारों की मर्जी है। मेरी पत्‍नी बच्‍चों के भविष्‍य को सुरक्षित करना चाहती है। पिछले दिनों इस विवाह का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।…Next

 

 

Read More:

हैंगओवर की दवा बनाने के लिए 1338 दुर्लभ काले गेंडों का शिकार, तस्‍करी से दुनियाभर में खलबली

3 करोड़ से ज्‍यादा लोग एचआईवी पॉजिटिव, झारखंड में 23 हजार लोग इस जानलेवा बीमारी के शिकार

सर्दियों में इन दो वस्‍तुओं को खाया तो जा सकती है जान, आपके लिए ये बातें जानना जरूरी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh