Menu
blogid : 316 postid : 1391810

अमेरिका की फर्स्‍ट लेडी मेलानिया की उतारी गई आरती, बच्‍चों ने दिए टेंशन फ्री रहने के टिप्‍स

पिछले कुछ दिनों से दिल्‍ली के सरकारी स्‍कूल अपनी शिक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर चर्चा में हैं। पहले इन स्‍कूलों की चर्चा दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के दौरान हुई और अब यह स्‍कूल अमेरिकी राष्‍ट्रपति की पत्‍नी के आने से चर्चा में हैं। दिल्‍ली के एक सरकारी स्‍कूल पहुंची अमेरिका की फर्स्‍ट लेडी का जोरदार स्‍वागत किया गया।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan25 Feb, 2020

 

 

 

 

परिवार समेत भारत आए अमेरिकी राष्‍ट्रपति
अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप दो दिवसीय भारत दौरे पर आए हुए हैं। उनके साथ पत्‍नी मेलानिया ट्रंप और बेटी इवांका ट्रंप भी आई है। 24 फरवरी को भारत पहुंचे अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती आश्रम का दौरा किया और इसके बाद मोटेरा स्‍टेडियम में लोगों का अभिवादन स्‍वीकार किया और उन्‍हें संबोधित किया।

 

 

 

 

बापू को श्रद्धांजलि
अमेरिकी राष्‍ट्रपति के दौरे में गुजरात के बाद यूपी के आगरा और दिल्‍ली का भ्रमण कार्यक्रम भी रखा गया था। इसके तहत वह 24 फरवरी को आगरा पहुंचे और वहां विश्‍वधरोहर ताजमहल का दीदार किया और खूबसूरत नजारे देखे। इसके बाद वह 25 फरवरी को दिल्‍ली पहुंचे और राजघाट में महात्‍मा गांधी समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

 

View this post on Instagram

Delhi: First Lady of the US, Melania Trump interacting with students at Nanakpura's Sarvodaya Co-Ed Senior Secondary School.

Doordarshan National (DD1) (@ddnational) on

 

 

सरकारी स्‍कूल पहुंची मेलानिया ट्रंप
अमेरिकी राष्‍ट्रपति के साथ आईं पत्‍नी मेलानिया और इवांका ने भी भारत भ्रमण के दौरान लोगों से मुलाकात की। इसी क्रम में 25 फरवरी को अमेरिका की फर्स्‍ट लेडी मेलानिया ट्रंप प्रस्‍तावित कार्यक्रम के तहत दिल्‍ली के सरकारी स्‍कूलों की शिक्षा व्‍यवस्‍था और हैप्‍पीनेस क्‍लास का जायजा लिया। इस दौरान मेलानिया नानकपुरा स्थित सर्वोदय विद्यालय की हैप्‍पीनेस क्‍लास में बच्‍चों से बात की और टेंशन मुक्‍त रहने के तरीके समझे।

 

 

View this post on Instagram

US First Lady #MelaniaTrump visits Sarvodaya Vidyalaya in Nanak Pura, New Delhi.

Doordarshan National (DD1) (@ddnational) on

 

 

बच्‍चों और शिक्षकों से मेलानिया ने की बात
मुलाकात से पहले स्‍कूली बच्‍चों ने मेलानिया ट्रंप का स्‍कूल में जोरदार स्‍वागत किया। इसके तहत बच्‍चों और शिक्षकों ने मेलानिया को भारतीय परंपरा के तहत तिलक लगाया और उनकी आरती उतारी। मेलानिया के दौरे को लेकर स्‍कूल को खूबसूरती से सजाया गया था। मेलानिया ने हैप्‍पीनेस स्‍कूल के बच्‍चों और शिक्षकों से शिक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर चर्चा भी की।…NEXT

 

 

 

Read More:

सोने की खदान की सुरक्षा कर रहे जहरीले सांप

मधुमक्खियों ने मकान पर किया कब्‍जा, पकड़ने से पहले ही गायब हो गईं

46 हजार साल पुराना पक्षी मिला, देखकर आश्‍चर्य में पड़े वैज्ञानिक

Coronavirus: चीन ने अब 6 दिन में बना दी मास्‍क फैक्‍ट्री, पहले 8 दिन में बनाया था अस्‍पताल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh