Menu
blogid : 316 postid : 1389876

किकी चैलेंज के बाद अब वाट्सअप पर घुसपैठ कर रहा है मौत का गेम ‘मोमो चैलेंज’

वाट्सएप के चलन से पहले जब मोबाइल पर किसी अंजान नम्बर से फोन आने पर wrong number कहकर फोन काट देते थे, जिससे बात आगे नहीं बढ़ती थी। वहीं कुछ मामले अंजान नम्बर के चक्रव्यूह में फंसकर ठगे जाने के भी देखने में आए थे। लेकिन अब टेक्नोलॉजी के बढ़ने के साथ ही ऐसे मामले सिर्फ ठगी तक ही नहीं बल्कि जान लेने की हद तक घातक हो चुके हैं। अब वाट्सएप पर ऐसा खतरनाक खेल शुरू हो गया है, जो बेहद कम समय में ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन रहा है। इससे पहले किकी चैलेंज, ब्लू व्हेल गेम को लेकर भी अलर्ट जारी हो चुका है। अब वाट्सएप पर शुरू हुआ है मोमो चैलेंज। जिसे ब्लू व्हेल जैसा ही ब्लैकमेल वाला गेम समझा जा रहा है।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal6 Aug, 2018

 

 

 

क्या है मोमो चैलेंज

अगर आपके पास फेसबुक या वाट्सअप पर कोई अंजान नम्बर से मैसेज आता है, तो इसे भूलकर भी सेव न करें, नम्बर सेव करना आपको भारी पड़ सकता है।

सबसे पहले यूजर को अज्ञात नंबर मिलता है, जिसे सेव कर Hi-Hello करने का चैलेंज दिया जाता है।

– फिर उस अज्ञात नंबर पर बात करने का चैलेंज दिया जाता है।

– आगे बढ़ते ही संदिग्ध नंबर से यूजर को डरावनी तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स आने लगते हैं।

– यूजर को कुछ काम दिए जाते हैं, जिन्हें पूरा नहीं करने पर उसे धमकाया जाता है।

– धमकी से डरकर यूजर खुदकुशी करने को मजबूर हो जाता है।

यह वॉट्सऐप के जरिए फैल रहा है। दावा किया जाता है कि मोमो जापान से ताल्लुक रखती है और ‘मोमो चैलेंज गेम’ के लिए जो डरावनी तस्वीर इस्तेमाल की जा रही है,  उसे जापानी कलाकार मिदोरी हायाशी ने बनाया था। हालांकि, हायाशी का इस गेम से कोई लेना-देना नहीं है।

 

 

इस तरह से होता है खतरनाक

साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि इस गेम के जरिए यूजर को डराया धमकाया जाता है कि उसकी निजी जानकारी और बैक डिटेल्स हैक कर ली गई है, जिससे यूजर डर जाता है और मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो जाता है…Next

 

Read More :

…Next

 

Read More:

दूसरे बैंक का ATM यूज करना पड़ सकता है महंगा, जानें क्‍या है वजह

कैश की किल्लत से हैं परेशान, तो इन 4 तरीकों से मिल सकती है राहत

गाड़ियों पर छाए सिंदूरी हनुमान के स्टीकर, जानें क्या है राज!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh