Menu
blogid : 316 postid : 1391454

क्रिकेट मैदान पर सांपों के खौफ से डर गए खिलाड़ी और अंपायर, टीम मैनेजमेंट में अफरातफरी मची

आबादी वाले इलाकों में वन्‍य जीवों के आने के पीछे की वजह लगातार कम होते जंगलों और वनस्‍थलों को माना जाता है। अकसर जंगली जीव आबादी वाले इलाकों में भटककर पहुंच जाते हैं। ऐसा ही एक नजारा क्रिकेट के ग्राउंड पर देखने को मिला जब मैदान पर अचानक सांप पहुंच गए। सापों को देख खिलाड़ी और अंपायर डर गए और मैच को काफी देर के लिए रोकना पड़ गया।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan6 Jan, 2020

 

 

 

 

एक के बाद एक दो सांप निकले
बीसीसीआई डॉमेस्टिक क्रिकेट कैलेंडर के तहत 5 जनवरी को मुंबई और कर्नाटक टीम के बीच रणजी मैच चल रहा था। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कांप्‍लेक्‍स में खेले जा रहे इस मैच के तीसरे दिन मैदान पर अचानक दो सांप एक के बाद एक रेंगते हुए पहुंच गए। सांपों को मैदान पर देख खिलाड़ी और अंपायर डर गए।

 

 

 

 

 

खिलाडि़यों और अंपायर घबराए
खिलाडि़यों और अंपायरों को मैच के दौरान हड़बड़ाते देख बीसीसीआई के डॉमेस्टिक क्रिकेट आयोजकों और दोनों टीमों के मैनेजमेंट में अफरातफरी का माहौल बन गया। एक के बाद एक दो सांपों को मैदान पर रेंगते हुए कैमरों ने कैद किया तो तत्‍काल रेस्‍क्‍यू टीम को मैदान पर भेजा गया।

 

 

 

 

सांप पकड़कर जंगल में पहुंचाए गए
रेस्‍क्‍यू टीम में शामिल स्‍नेक कैचर ने दोनों सांपों को पकड़ लिया। दोनों सांपों को वन विभाग को सौंपने की बात कही गई है। सांपों के घुसने से रणजी मैच दोबारा शुरु होने में काफी देरी हुई। क्रिकेट के जानकारों ने सोशल मीडिया पर मैदान में रेंगते सांपों और रेस्‍क्‍यू के बाद की तस्‍वीरें वायरल हो गई हैं।

 

 

 

 

 

 

पहले भी मैदान में निकल चुके हैं सांप
क्रिकेट मैदान में सांप निकलने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले विदर्भ और आंध्रा के बीच खेले जा रहे मैच में भी सांप मैदान पर पहुंच गया था। इससे मैच शुरु होने में काफी देर हुई थी। जानकारों के मुताबिक जंगली इलाकों के नजदीक वाले क्रिकेट स्‍टेडियम में सांप निकल आना आम बात है।…Next

 

 

 

Read More:

सलमान खान ने जूठे बर्तन धोये और गंदा टॉयलेट साफ किया तो कलाकार शर्म से जोड़ने लगे हाथ

क्रिसमस आईलैंड से अचानक निकल पड़े 4 करोड़ लाल केकड़े, यातायात हुआ ठप

हैंगओवर की दवा बनाने के लिए 1338 दुर्लभ काले गेंडों का शिकार, तस्‍करी से दुनियाभर में खलबली

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh