Menu
blogid : 316 postid : 910821

मच गया हड़कंप जब शॉपिंग बैग में सामान की जगह मिला नवजात शिशु

कोयंबटूर शहर में यह इस साल छठा नवजात शिशु था जो इस तरह लवारिस अवस्था में मिला है. एक प्राइवेट एमबुलेंस के स्टाफ को यह बच्चा शॉपिंग बैग में पड़ा मिला. इस नवजात शिशु को कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल में आरएमओ के पद पर कार्यरत डॉ. साउंद्रवल ने बताया कि एक प्राइवेट एमबुलेंस के स्टाफ ने बुधवार रात को वल्लनकुलम टैंक के पास बच्चे की रोने की आवाज सुनी फिर उसने गौर किया कि वहां पड़े एक शॉपिंग बैग में कुछ हिल रहा है. वह तुरंत ही इस बच्चे को सीएमसीएच अस्पताल में ले आया. इस शिशु का वजन 2.5 किलो है और इसे शिशुओं के आईसीयू में रखा गया है.


Read: डॉक्टर ने नहीं नर्स ने बचाया इन सात नवजात शिशु को


जांच में पता चला है कि बच्चे के शरीर पर कहीं भी चोट आदि के निशान नहीं है और वह ठीक से आहार ग्रहण कर रहा है. हालांकि सघन जांच में पता चला है कि शिशु को हृदय संबंधित कुछ समस्या है.


01


डॉक्टरों का कहना है कि शिशु के हृदय में छिद्र हो सकता है. यह छिद्र बड़ा है या छोटा है यह जांचने के लिए शिशु का इकोकार्डियोग्राम किया जाएगा. आमतौर पर अगर हृदय का छिद्र बहुत छोटा होता है तो वह समय के साथ अपने आप भर जाता है. शिशु को अभी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है, एक बार शिशु का स्वास्थ स्थिर हो जाए तो इकोकार्डियोग्राम किया जाएगा.


Read: अगर आप पिता हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें, कम से कम तीन साल अपने बच्चे से दूर रहें ताकि……


इस साल शहर में यह लावारिस शिशु में मिलने वाला छठा शिशु है. इसमें तीन शिशु लड़के हैं तो तीन लड़कियां. तीन बच्चों को पहले ही पोलची स्थित अनाथ आश्रम ‘शरणालयम’ को सौंपा जा चुका है. वर्तमान में दो नर शिशु और एक कन्या शिशु का सीएमसीएच अस्पताल में इलाज चल रहा है. इलाज के बाद इन तीन शिशुओं को भी शरणालयम को सौंप दिया जाएगा. Next…


Read more:

6 साल के बच्चे ने किया यौन उत्पीड़न, मज़बूर है पुलिस!

मेंढक की वजह से गर्भवती हुई महिला! दिया मेंढक की तरह दिखने वाले बच्चे को जन्म

इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस दौर में क्या आप भी 90 के दशक की इन चीजों को मिस कर रहे हैं


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh