Menu
blogid : 316 postid : 1373928

कहीं मिसयूज तो नहीं हो रहा आपका आधार, ऐसे लगाएं पता

मगर अब आप खुद चेक कर सकते हैं कि आपके आधार नंबर का यूज कहां-कहां हो रहा है। आइये आपको बताते हैं कि किस तरह आप इसका पता लगा सकते हैं और मिसयूज होने की स्थिति में कैसे उससे बच सकते हैं।


aadhar-cardC


इस तरह कर सकते हैं पड़ताल


aadhar card1


ऐसा हो सकता है कि आप आधार की डिटेल देकर भूल गए हों और कोई आपके आधार नंबर का गलत इस्‍तेमाल कर रहा हो। कि‍सी ऐसी जगह भी आपके आधार का यूज हो रहा हो, जि‍सकी हामी आपने नहीं भरी हो। इन समस्‍याओं को देखते हुए यूनिक आइडेंटि‍फि‍केशन अथॉरि‍टी ऑफ इंडि‍या (UIDAI) ने इसे चेक करने की सुवि‍धा दी है। अगर आपको यह पता लगाना है कि आपके आधार का इस्‍तेमाल कहां-कहां किया जा रहा है, तो इस तरह इसकी पड़ताल कर सकते हैं।


Aadhar


पहले आधार ऑथेंटि‍केशन हि‍स्‍ट्री पेज पर जाएं। इसका लिंक है- https://resident.uidai.gov.in। पेज खुलने पर आधार सर्विसेज पर क्लिक करें। इसके बाद खुलने वाले पेज के बाईं ओर नीचे आपको Aadhaar Authentication History लि‍खा दि‍खेगा। इस पर क्‍लि‍क करें।


क्लिक करने पर इसमें आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी। यहां अपना आधार नंबर और तस्‍वीर में दि‍या हुआ सि‍क्‍योरि‍टी कोड डालें।


इसके बाद वन टाइम पासवर्ड (OTP) जनरेट करने के लि‍ए क्‍लि‍क करें।


आपके क्लिक करने के बाद रजि‍स्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।


OTP भरने से पहले आपको वो समय सीमा चुननी होगी, जि‍स दौरान की डि‍टेल आपको चाहि‍ए। इसके बाद ओटीपी भरें और सबमि‍ट कर दें।


आपकी चुनी हुई समय सीमा के हि‍साब से पूरी डि‍टेल मि‍ल जाएगी। इसमें आपको पता चल जाएगा कि‍ आपका आधार कहां-कहां यूज हो रहा है। यानी कि‍तनी बार आपके आधार को वेरि‍फाई करने के लि‍ए अथॉरि‍टी के पास रि‍क्‍वेस्‍ट आई है। इस डिटेल में आपको तारीख और समय के हिसाब से जानकारी मिलेगी। दरअसल, जब भी आपके आधार को यूज किया जाता है, तो इसे यूज करने के लिए हर संबंध‍ित व्यक्‍त‍ि को यूआईडीएआई को रिक्वेस्ट भेजनी होती है। इसके आधार पर ही यूआईडीएआई आपका डाटा यहां पेश करता है।


अगर आपको हिस्ट्री देखकर कुछ भी गड़बड़ी नजर आई, तो इसकी श‍िकायत यूआईडीएआई से 1947 पर कॉल करके कर सकते हैं। साथ ही आप अपनी आधार जानकारी को ऑनलाइन लॉक भी कर सकते हैं।


Read More:

 बॉलीवुड को लुभा रहे यूपी के शहर, योगी सरकार भी कर रही पहल!
कभी राष्‍ट्रपति का घोड़ा बनना चाहते थे प्रणब मुखर्जी! जानें क्‍यों कहा था ऐसा
390 करोड़ के मालिक हैं कोहली, जानें कितनी दौलतमंद हैं अनुष्का

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh