Menu
blogid : 316 postid : 1371679

कैब सर्विस से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक, अब इन सुविधाओं के लिए भी आधार जरूरी!

आधार कार्ड इन दिनों किसी भी भारतीय के लिए बहुत जरूरी हो गया है। कई महत्‍वपूर्ण और सरकार सुविधाओं के साथ-साथ अब इंटरनेट बेस्ड ऑनलाइन सेवाओं के लिए भी आधार जरूरी हो गया है। ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनियों ने अपने यूजर्स को इसके लिए निर्देश भी जारी किया है। कंपनियों ने यूजर्स को कहा है कि उनकी सेवाओं को जारी रखने के लिए अब यूजर्स को अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर देना होगा। इसमें ऑनलाइन शॉपिंग के साथ-साथ कैब कंपनियां तक शामिल हैं।


aadhar mobile


ग्राहकों को आधार नंबर अपलोड करने का निर्देश


aadhar card1


ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने ग्राहकों को आधार नंबर अपलोड करने को कहा है, जिससे उनके खोए हुए पैकेज को आसानी से ट्रैक किया जा सके। वहीं, कार रेंटल कंपनी जूमकार ने भी दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा है कि बिना आधार नंबर के अब कोई भी बुकिंग स्वीकार नहीं की जाएगी। अमेजन का कहना है कि कस्टमर्स की पहचान के लिए अधिकृत आइडेंटिटी प्रूफ की खासी जरूरत पड़ती है। इस वजह से हमने अपने कस्टमर्स को सरकारी पहचान पत्र अपलोड करने को कहा है। हम समझते हैं कि यूनिक आईडेंटिटी नंबर (आधार) देश में सर्वमान्य है, इसीलिए हम इसे प्राथमिकता दे रहे हैं।


कस्‍टमर्स तक पहुंचेगी डिलीवरी


order-delivery


हालांकि, अगर आप इस चिंता में पड़ गए कि आपने ऑर्डर कर दिया है और आधार नंबर नहीं दिया है, तो आपके ऑर्डर का क्‍या होगा। आपका ऑर्डर तब भी आपको मिलेगा। अमेजन अभी बिना आधार नंबर के भी अपने प्रोडक्ट्स की डिलिवरी कस्टमर्स तक पहुंचाएगा। कंपनी ने कहा है कि फिलहाल अगर डिलिवरी के वक्त कस्टमर सरकारी पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है, तो कस्टमर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ऑर्डर डिलिवर किया जाएगा।


कैब सर्विस के लिए आधार जरूरी


mobile


उधर, बेंगलुरू की कार रेंटर कंपनी ‘जूमकार’ ने भी आधार नंबर जरूरी कर दिया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि नॉर्थ इंडिया और विजयवाड़ा में बिना आधार नंबर के कैब की बुकिंग नहीं की जाएगी। ‘जूमकार’ ने आधार को अनिवार्य करने की पहल जून में शुरू की थी और अब एक महीने के भीतर इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा। बता दें कि इसके अलावा मोबाइल वॉलेट पेटीएम ने भी यूजर्स से अपने अकाउंट को आधार से लिंक करने को कहा है। ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस ओला और उबर भी अपने कस्टमर्स से अकाउंट को आधार से लिंक करने की अपील कर रही हैं…Next


Read More:

आधार लिंक कराने वाले मैसेज से रहें सावधान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

100 साल का हुआ 1 रुपये का नोट, ऐसी है चांदी के सिक्के से नोट बनने की कहानी
जब अमिताभ के पैर छूने लगे अक्षय कुमार, जानें तब बिग बी ने दिया कैसा ‘रिएक्‍शन’

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh