Menu
blogid : 316 postid : 1391744

मधुमक्खियों ने मकान पर किया ‘कब्‍जा’, पकड़ने से पहले ही गायब हो गईं

पक्षियों को अकसर लोगों के घरों में घोंसला बनाकर रहते देखा जाता है। पक्षियों की तरह मधुमक्खियां, चीटियां भी घरों में अपने रहने की जगह तलाश कर लेती हैं, लेकिन यह किसी घर या कमरे में कब्‍जा नहीं करती हैं। एक ताजा मामले के मुताबिक मधुमक्खियों ने एक मकान में ‘कब्‍जा’ कर लिया। मकान मालिक ने जब मधुमक्खियों को पकड़ने के लिए पेस्‍ट कंट्रोल टीम को बुलाया तो वह छिप गईं।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan22 Feb, 2020

 

 

 

 

मकान मालिक के होश उड़े
सीएनएन के अनुसार कैलीफोर्निया में मधुमक्खियों ने एक घर के पिछले हिस्‍से में पूरी तरह अपना आशियाना बना लिया। इनकी भारी तादाद के बावजूद लंबे समय तक मकान मालिक हर्ब हरबर्ट को पता तक नहीं चला। हाल ही में जब हरबर्ट ने मधुमक्खियों की भारी संख्‍या देखी तो उनके होश उड़ गए।

 

 

 

मकान के पिछले हिस्‍सा पर कब्‍जा
मकान मालिक हर्ब हरबर्ट के अनुसार वह पिछले कई सालों से अपने घर के आसपास मधुमक्खियों को देखते आए हैं। लेकिन, उन्‍हें कभी पता नहीं चल सका कि उनके घर के बैकयार्ड यानी पिछले हिस्‍से में 150,000 मधुमक्खियों ने कब्‍जा कर रखा है। दीवारों और पार्क में मधुमक्खियां घूम रही थीं।

 

 

 

पेस्‍ट कंट्रोल टीम आई तो गायब छिप गईं
हर्ब हरबर्ट ने मधुमक्खियों को हटाने के लिए पेस्‍ट कंट्रोल टीम को बुलाया। टीम ने जब सर्च करना शुरु किया तो बैकयार्ड से मधुमक्खियां गायब हो गईं। एक भी मधुमक्‍खी न तो दीवार पर दिखाई दी और न ही पार्क में। टीम ने जब बैकयार्ड के कमरे में घुसकर जांच की तो पाया कि निचले हिस्‍से में बड़ी तादाद में मधुमक्खियां और उनके बच्‍चे हैं।

 

 

रीलोकेट की जाएंगी मधुमक्खियां
हर्ब हरबर्ट के अनुसार बड़ी संख्‍या में मधुमक्खियों को देखकर उन्‍हें हटाने को लेकर उनकी तैयारी पूरी नहीं थी। पेस्‍ट कंट्रोल एजेंसी के अनुसार हरबर्ट और उन्‍होंने मधुमक्खियों को वहां से हटाने और दूसरी जगह बसाने का निर्णय किया है। हरबर्ट के अनुसार मधुमक्खियां उनके पार्क में अकसर दिखाई दे जाती थीं, लेकिन उन्‍हें कभी दिक्‍कत नहीं हुई।

 

 

 

 

सही जगह पहुंचाने का निर्णय
हरबर्ट के अनुसार मधुमक्खियां अभी प्रजनन के दौर से गुजर रही थीं। इतनी बड़ी तादाद में जब वह बाहर निकलतीं तो लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन जातीं। ऐसे में लोगों को परेशानी न हो और मधुमक्खियों को सही जगह मिल सके इसलिए इन्‍हें रिलोकेट करने का फैसला किया है।…NEXT

 

 

 

Read More:

3 हजार साल पुरानी दवा से ठीक हो रहा कोरोना वायरस, चीन का खुलासा

कैंसर और कोरोना वायरस से दुनियाभर में तबाही, एक साल में कैंसर से 1 करोड़ लोगों की मौत

कोरोना वायरस : हेल्‍पलाइन नंबर पर तकलीफ बताइये तुरंत आएगी मेडिकल टीम

पता ही नहीं चलती बीमारी और छटपटा कर मर जाता है शिकार, जानिए क्‍या है कोरोना वायरस

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh