Menu
blogid : 316 postid : 1376165

24 घंटे तक बेहाल रहेगी दिल्ली, प्रदूषण को लेकर जारी हुए निर्देश

दिख रही है। ओखी तूफान आने के बाद राजधानी में दो-चार दिनों तक प्रदूषण का स्‍तर कुछ कम हुआ था। मगर एक बार फिर दिल्‍ली का प्रदूषण खतरनाक स्‍तर तक पहुंच गया है। इस बार ठंड के मौसम में दिल्ली तीसरी बार गैस चेंबर बन गई है। गुरुवार को प्रदूषण का स्तर 469 पर पहुंच गया था। सुबह 7 बजे से ही राजधानी में पीएम 2.5 का स्तर 300 एमजीसीएम पार कर गया और शाम तक यही बना रहा। यह स्तर इमरजेंसी जैसे हालात के हैं। दोपहर 3 बजे पीएम 10 का स्तर 496 तक पहुंच गया था। मौसम विभाग की मानें, तो शुक्रवार को भी प्रदूषण की स्थिति ऐसी ही रहने वाली है।


DELHI 111


राज्‍यों को तैयारियां पूरी करने के निर्देश


Delhi Pollution


खतरनाक हालात को देखते हुए एनवॉयरमेंट पॉल्‍यूशन कंट्रोल अथॉरिटी (ईपीसीए) ने दिल्ली और एनसीआर के सभी राज्यों को खतरनाक स्तर के नियमों की पूरी तैयारियां करने के निर्देश दे दिए हैं। इसके लिए ईपीसीए ने सभी राज्यों को पत्र लिखे हैं, जिसमें सभी को स्मॉग से निपटने की तैयारियां शुरू करने को कहा गया है। ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के अनुसार जब 48 घंटे तक पीएम 2.5 का स्तर 300 और पीएम 10 का स्तर 500 एमजीसीएम तक रहे, तो दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर रोक, पार्किंग फीस चार गुना करने, कंस्ट्रक्शन पर रोक और ऑड-ईवन को लागू करने जैसे कदम उठाने होते हैं। इसके लिए ईपीसीए नोटिफिकेशन जारी करता है। हालात ऐसे ही बने रहे, तो GRAP के निर्देश लागू किए जा सकते है।


पीएम 2.5 का स्तर 9 गुना तक बढ़ा


INDIA POLLUTION


दिल्ली की अधिकांश जगहों पर पीएम 2.5 का स्तर सामान्य से 6 से 9 गुना तक अधिक चल रहा है। सीपीसीबी के अनुसार, शाहदरा में पीएम 2.5 का स्तर 543, पटपड़गंज में 596, करणी सिंह स्टेडियम में 479, ध्यान चंद स्टेडियम में 572, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 567, ओखला में 455, अशोक विहार थ्री में 520, वीजरपुर में 570, जहांगीरपुरी में 580, आनंद विहार में 491, मंदिर मार्ग में 416, पंजाबी बाग में 433, नजफगढ़ में 406 और द्वारका में 498 एमजीसीएम दर्ज किया गया। सीपीसीबी के बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 469, गाजियाबाद का 500, नोएडा का 500, फरीदाबाद का 358 और गुरुग्राम का 346 रहा।


शनिवार को हो सकता है सुधार


DELHI 1


सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, दिल्ली में पीएम 10 का स्तर 419 और पीएम 2.5 का स्तर 276 पर पहुंच गया है। आज यानी शुक्रवार को भी प्रदूषण का स्तर खतरनाक ही रहेगा। हालांकि, शनिवार को इसमें कमी आ सकती है। स्काईमेट के चीफ मेट्रोलॉजिस्ट डॉ. महेश पलावत का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की सक्रियता से दिल्ली में यह बदलाव हुआ है। इसकी वजह से दिल्ली में आ रही सूखी व नॉर्थ वेस्ट हवाओं की दिशा बदल गई है। साउथ-साउथ वेस्ट से नमी भरी हवाएं दिल्ली पहुंच रही हैं। हवाओं की गति भी 15 से 20 किलोमीटर से कम होकर महज 5 से 7 किलोमीटर प्रति घंटे रह गई है…Next


Read More:

युवराज को याद आई अपनी धमाकेदार पारी, इस तरह शेयर की फीलिंग

सलमान खान और शिल्‍पा शेट्टी के खिलाफ FIR! जानें क्‍या है मामला
युजवेंद्र ने इतने साल तक की है खेत में प्रैक्टिस, आज हैं टीम इंडिया के स्‍टार गेंदबाज

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh