Menu
blogid : 316 postid : 1390350

प्रयागराज कुंभ मेले में नहीं होगी कोई परेशानी, अगर आपके पास होगी ये जानकारियां

क्या आप प्रयागराज अर्द्धकुंभ मेले में जाने की तैयारी कर रहे हैं? तो आपको इससे जुड़ी काफी बातें जान लेनी चाहिए। जिससे कि आपको परेशानी न हो। सबसे पहले जान लीजिए कि कौन सा टेंट आपके बजट के हिसाब से बेहतर रहेगा। टेंट में क्या-क्या सुविधाएं हैं और इन्हें कैसे बुक किया जा सकता है। इस बार क्या है खास बात कुंभ के दौरान प्रयागराज में रुकने के लिए एक नहीं बल्कि कई टेंट सिटी का निर्माण हुआ है जहां कई लग्जरी टेंट भी मौजूद हैं। इन टेंट में ऐसी कई सुविधाएं हैं जो फाइव स्टार होटेल से कम नहीं। प्रयागराज में बमुश्किल ही कोई फाइव स्टार होटेल हैं जो कुछ अच्छे होटेल हैं भी तो वहां वीआईपी और नेताओं ने पहले ही बुकिंग कर ली है। ऐसे में यूपी सरकार ने दिल्ली की हितकारी प्रॉडक्शन ऐंड क्रिएशंस के साथ लग्जरी टेंट सिटी ‘इंद्रप्रस्थम’ बसाया है।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal27 Dec, 2018

 

 

‘इंद्रप्रस्थम’ में क्या-क्या हैं सुविधाएं
इसमें सबसे महंगा टेंट 35 हजार का है। खास बात यह है कि इनमें कम जगह में ज्यादा से ज्यादा सुविधा दी गई है। यह 900 स्क्वॉयर फीट तक फैला है जिसमें दो बेडरूम और एक लिविंग रूम भी है। इसमें गृहस्थी का सारा सामान- फर्निचर से लेकर, बेड और प्राइवेट वॉशरूम, एलईडी टीवी और बाकी लग्जरी आइटम हैं। यह इंद्रप्रस्थम का सबसे प्रीमियम टेंट है।

कैसे करें बुकिंग

इसके लिए आप इस लिंक https://kumbh।gov।in/hi/tent-city पर जाकर इंद्रप्रस्थम की वेबसाइट और फोन नंबर की जानकारी जुटा सकते हैं या फिर डायरेक्ट इंद्रप्रस्थम की वेबसाइट से बुकिंग करा सकते हैं।

 

मीडियम बजट में भी हैं प्रीमियम और लग्जरी टेंट
इस बार कुंभ में 5 दूसरी कंपनियां भी हैं जिन्होंने यूपी पर्यटन विभाग के साथ असोसिएट पार्टनरशिप करके कुंभ मेला ग्राउंड में टेंट सिटी लगाए हैं। दो गुजराती फर्म गांधी कॉर्पोरेशन और लभ डेकोरेटर ने वैदिक टेंट सिटी बनाया है। इसमें 24 हजार प्रति रात की दर पर प्रीमियम विला ऑफर किए जा रहे हैं। इसके अलावा लग्जरी टेंट की कीमत 19 हजार और 15 हजार तक है। यहां 1200 टेंट लगाए गए हैं जहां त्रिवेणी संगम का नजारा देखने को मिलेगा।

 

 

कम बजट वालों के लिए भी है खास इंतजाम
प्रयागराज के लल्लूजी ब्रदर्स ने कल्प वृक्ष टेंट सिटी बसाई है। यहां 3500 से 8500 रुपये प्रति रात के हिसाब से सुविधापूर्ण टेंट मिल रहे हैं। इसके अलावा जिनका बजट बेहद कम है उनके लिए 650 रुपये प्रति रात के हिसाब से टेंट बुक करा सकते हैं।

 

कैसे करें बुकिंग
आप कुंभ की वेबसाइट से जाकर टेंट बुक करा सकते हैं।

इसके अलावा यूपी सरकार ने UPSTDC के साथ मिलकर संगम टेंट कॉलोनी के नाम से अपनी टेंट सिटी भी बसाई है जिसमें 18000 रुपये प्रति रात में महाराजा कॉटेज और 9000 रुपये एक रात की कीमत में स्विस कॉटेज बुक कर सकते हैं…Next

 

Read More :

कोई नहीं छीन सकता आपसे जीवन जीने का अधिकार, जानें क्या है आपके मानव अधिकार

तम्बाकू से भी ज्यादा खतरनाक है प्रदूषण, हर 8 में से 1 मौत की वजह

नए रंग-रूप में आया दिल्ली मेट्रो कार्ड, जानें नए कार्ड में क्या है खास बात

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh