Menu
blogid : 316 postid : 1389528

IRCTC का तोहफा, यात्रियों को मिलेगी 10 फीसदी की छूट

अगर आप भी रेल से यात्रा करते हैं और आने वाले दिनों में IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक कराने की सोच रहे हैं। तो आपके लिए एक खुशखबरी है, रेलवे ने अब एक नया नियम लागू किया है। नये नियम के तहत ‘वैल्यू एडेड टूर पैकेज’ के लिए सेवा शुल्क में 10 फीसदी की कटौती कर दी है। इसके जरिये आईआरसीटीसी पर्यटकों को सस्ती दर पर टूर पैकेज उपलब्ध कराएगा। बता दें, रेलवे का यह निर्णय आईआरसीटीसी प्रत्येक बर्थ के लिए किराये के अलावा 15 फीसदी सेवा शुल्क का ही भुगतान करेगा। हालांकि अभी तक वह 25 फीसदी भुगतान कर रहा था। लेकिन इस टूर पैकेज में बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों को अलग से विशेष छूट नहीं मिलेगी।

 

 

हर महीने 12 लाख टिकट बेचती है कंपनी

आईआरसीटीसी की वेबसाइट से लगभग हर लोग अपना टिकट बुक करते हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर हर महीने करीब 12 लाख टिकटों की बुकिंग होती है। इन टिकट के लिए भुगतान थर्ड पार्टी यानी की बैंक, यूपीआई, मोबाइल वॉलेट और डेबिट-क्रेडिट कार्ड पेमेंट गेटवे की मदद से किया जाता है।

 

 

ipay के नाम से शुरू होगा गेटवे

आईआरसीटीसी ने अपने इस पेमेंट गेटवे को आईपे का नाम दिया है। अधिकारी के मुताबिक कंपनी 4 से 8 हफ्तों के बीच इसे अपनी वेबसाइट और ऐप पर शुरू कर देगी। पहले इसका पायलेट टेस्ट होगा, टेस्टिंग के बाद चरणबद्ध तरीके से इसको पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा। टेस्टिंग के दौरान अन्य थर्ड पार्टी पेमेंट गेटवे भी मौजूद रहेंगे।

 

 

टिकट कराना होगा सस्ता

आईआरसीटीसी के इस कदम से रेल यात्रियों के लिए टिकट बुक कराना सस्ता हो जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक और मोबाइल वॉलेट कंपनियां जो ट्रांजेक्शन फीस वसूलते हैं, वो लगना बंद हो जाएगी। इससे टिकट खरीदते वक्त अतिरिक्त पैसा नहीं देना पड़ेगा।

 

 

इस स्टार्टअप के साथ किया करार

कंपनी ने अपना पेमेंट गेटवे शुरू करने के लिए दिल्ली और बंगलूरू में स्थित एक स्टार्टअप कंपनी MMAD कम्यूनिकेशन के साथ करार किया है। यह कंपनी ही आईआरसीटीसी को इसके लिए टेक्नोलॉजी और बैकएंड सपोर्ट देगी।

 

 

ज्यादा पर्यटकोंको लुभाना है मकसद

अधिकारियों के अनुसार रेलवे का मकसद ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करना है। रेलवे ने फिलहाल इस प्रावधान को एक वर्ष के लिए लागू करने का निर्णय लिया है। तीन महीने में इसके मूल्यांकन के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। रेलवे को इससे लाभ हुआ तो इस नीति को एक साल से अधिक के लिए लागू किया जाएगा।Next

 

 

 

Read More:

दूसरे बैंक का ATM यूज करना पड़ सकता है महंगा, जानें क्‍या है वजह

कैश की किल्लत से हैं परेशान, तो इन 4 तरीकों से मिल सकती है राहत

गाड़ियों पर छाए सिंदूरी हनुमान के स्टीकर, जानें क्या है राज!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh