Posted On: 17 Jan, 2018 Common Man Issues में
736 Posts
830 Comments
अगर आप भी रेलवे में सफर करते हैं तो आप आपको अपनी जेब और भी ढ़ीली करनी पड़ सकती है। दरअसल अब अब यात्रियों को ट्रेन में अपनी पसंद की बर्थ चुनना और त्योहारों के वक्त यात्रा करना महंगा पड़ सकता है। रेलवे की किराया समीक्षा समिति ने रेलवे बोर्ड को कुछ ऐसे सुझाव दिए हैं जिन्हें अगर स्वीकार कर लिया गया तो यात्रियों को लोअर बर्थ पाने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। साथ ही त्योहार पर भी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।
हवाई जहाज में आगे की सीट पाने के लिए लोगों को ज्यादा पैसे देने होते हैं उसी तरह रेलवे को भी यात्रियों से पसंदीदा बर्थ के बदले ज्यादा पैसे वसूलने चाहिए। इसके अलावा ऐसी ट्रेनें जिनकी टाइमिंग यात्रियों के लिए सुविधाजनक होती है, उसके किराए भी बढ़ाए जा सकते हैं।
समिति ने यह भी सिफारिश की है कि रेलवे को फ्लैट किराए का सिस्टम खत्म करते हुए त्योहारों के वक्त किराया बढ़ा देना चाहिए और खाली दिनों में किराया कम करना चाहिए। इसके साथ ही प्रीमियम ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर सिस्टम की समीक्षा करने के लिए गठित की गई किराया मूल्य समिति ने यह सुझाव दिया है कि रेलवे को एयरलाइंस और होटलों की तरह ही डायनामिक मूल्य मॉडल अपनाना चाहिए।
इसके अलावा समिति ने यात्रियों को किराए में छूट देने की भी सिफारिश की है। सुझाव दिया गया है कि जो ट्रेनें अजीब समय पर गंतव्य स्थान पर पहुंचती हैं उनके यात्रियों को डिसकाउंट दिया जाना चाहिए। जैसे अगर कोई ट्रेन रात 12 से सुबह 4 के बीच और दोपहर 1 से 5 के बीच गंतव्य स्थान पर पहुंचती है तो उसके यात्रियों को किराए में छूट मिलनी चाहिए।
इसके साथ ही रिर्पोट में ये भी कहा गया है कि प्रीमियम ट्रेनों में किराया 50 प्रतिशत तक बढ़या जा सकता है। समिति ने अपनी यह रिपोर्ट सोमवार को रेलवे बोर्ड को दी है। अब ऐसे में देखना है इन सिफारिश पर मुहर कब लगती है।…Next
Read More:
फेसबुक के लिए भी जरूरी हो सकता है आधार, जानें क्या है मामला
जेल से वीडियो कॉल कर सकेंगी महिला कैदी, इस प्रदेश में शुरू हुई सुविधा
बैंक अकाउंट खोलने वालों को राहत, मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की तारीख भी बढ़ी
Rate this Article: