Menu
blogid : 316 postid : 1393164

रेलवे के आइसोलेशन कोच में अत्याधुनिक सुविधाएं, कोरोना मरीजों के लिए 160 बेड की ट्रेन तैयार

 

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan4 Jun, 2020

 

भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए रेलवे ने खास तैयारी कर ली है। रेलवे ने 10 कोच की आइसोलेशन ट्रेन दिल्ली के लिए पूरी तरह तैयार कर ली है। खास बात ये है कि इस ट्रेन में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी।

 

 

 

 

कोरोना प्रभावित राज्यों में ​दिल्ली दूसरे नंबर पर
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश के सबसे कोरोना प्रभावित राज्यों में दिल्ली महाराष्ट्र और ​तमिनाडु के बाद तीसरे नंबर पर है। देश की राजधानी होने के नाते दिल्ली के प्रमुख अस्पतालों को पहले ही आइसोलेशन, टेस्टिंग के लिए आरक्षित कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर अब ट्रेनों को भी आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जा रहा है।

 

 

 

शकूर बस्ती स्टेशन पर आइसोलेशन कोच
एएनआई के अनुसुार रेलवे ने दिल्ली सरकार की मांग पर शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर आइसोलेशन ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार कर दी है। इस ट्रेन में कुल 10 कोच हैं और हर कोच में कोरोना मरीजों के लिए 16 स्पेशल बेड तैयार किए गए हैं। रेलवे मांग बढ़ने पर आइसोलेशन ट्रेनों की संख्या बढ़ा सकती है।

 

 

 

 

ट्रेन के साथ अस्पताल भी आरक्षित
उत्तरी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि आईसोलेशन ट्रेन के साथ ही दिल्ली सरकार का एक अस्पताल भी नामित रहेगा। अगर कोई मरीज की स्थिति चिंताजनक होती या वह अगली स्टेज में जाता है तो उसे वहां रेफर कर दिया जाएगा

 

 

 

 

हर कोच में बने 16 बेड
रेलवे मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर भाटिया ने बताया कि आइसोलेशन ट्रेन में हल्के, बहुत हल्के और एसिप्टोमैटिक (बिना लक्षण वाले) पॉजिटिव मरीज़ आ सकते हैं, जिन्हें दिल्ली सरकार शिफ्ट करेगी। हमारे पास 10 कोच हैं हर कोच में 16 बेड बनाए गए हैं। कुल 160 मरीज़ यहां रखे जाएंगे। हर कोच में ऑक्सीजन सिलेंडर रखा गया है।

 

 

 

 

2500 आइसोलेशन कोच तैयाार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मई में रेलवे ने ऐलान किया था कि वह ट्रेन के 5000 कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करेगा। इन कोच में बनाए गए बेड से मरीजों को रखने और इलाज करने समस्या नहीं होगी। इस कड़ी में 2500 कोच को आइसोलेशन वार्ड बना लेने की बात कही गई है।..NEXT

 

 

 

Read More:

भारत में कोरोना मरीजों को ठीक करने के लिए इस दवा को मिली मंजूरी

भारत की मदद से 150 देशों के हालात सुधरे, कोरोना महामारी का बने हैं निशाना

कोरोना पीड़ित देशों में ब्राजील दूसरे नंबर पर, जानिए भारत और पाकिस्तान किस नंबर पर

एक कब्र में दफनाए जा रहे कई शव, इस देश के लिए काल बना कोरोना

दुनिया के 12 देशों की सीमा लांघ नहीं पाया कोरोना, अब तक नहीं मिला एक भी मरीज

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh