Menu
blogid : 316 postid : 542

क्या सिंदूर है दासता का प्रतीक

एक शादीशुदा औरत की कई ऐसी पहचान होती है जो प्राचीन समय से ही समाज की एक पहचान बनी हुई है. माथे पर सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, हाथों में चूड़ियां और साड़ी भारतीय औरत की पहचान हैं. कहने को तो यह सभी आभूषण और श्रृंगार औरतों की शालीनता और मर्यादाओं को दर्शाते हैं लेकिन यह भी एक सच है कि आज की आधुनिक नारी इसके खिलाफ है.

Sindoorकलयुग के इस दौर में जहां हर तरफ आपको पश्चिमी सभ्यता के नाम पर लोग अपनी अराजक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में जुटे हैं वहीं भारत में अब भी महिलाएं और समाज एक मर्यादा के बंधन में बंधा हुआ है. हां, यह बंधन अब जरुर थोड़ा कमजोर हो अराजक लगने लगा है लेकिन यह समाज में होने वाले परिवर्तन का असर कहा जाता सकता है. आज समाज के विकास में आदमी के साथ औरतों का भी समान हाथ है. एक नारी अपना सारा ध्यान लगा एक परिवार को सफल बनाने के साथ बाहर निकल कर काम करने में भी सफल हो रही है.

नारी सशक्तिकरण में इस दौर में अब कुछ समस्याएं भी आने लगी हैं. महिलाएं जिस चीज को पहले अपना आकर्षण और श्रृंगार मानती थीं अब वहीं चीजें अब उसे दासता की निशानी लगने लगे हैं.

सिंदूर और बिंदी दो चीजें जो शादीशुदा नारी की पहचान होती है वह एक तरह से कथित समाजवादियों की नजर में दासता की निशानी है. वैसे ऐसा नहीं है कि आज हर नारी बिंदी और सिंदूर का उपयोग उस तरह से करती है जैसे हमारी दादी और माता-पिता के जमाने में करते थे. स्टाइलिश बिंदी और सिंदूर लगाने के नए तरीके होने के बाद भी आधुनिक नारी इसे दासता का प्रमाण मानती है.

वैसे अगर देखा जाए तो महिलाओं का ऐसा मानना भी गलत नहीं है. सिंदूर लगाने भर से किसी को विवाहिता मान लेना या ना मानना समाज का ही नजरिया है अब अगर इसे कोई न मानें तो इसमें गलत ही क्या. सिंदूर लगाने से पहले तो कई बार स्त्रियों को स्वास्थ्य समस्यायों जैसे चर्म रोग आदि और दूसरा जिन स्त्रियों को कॉरपोरेट  जगत में काम करना होता है उन्हें बहुत दिक्कत पेश आती है. सिंदूर दर्शाता है कि वह पुराने विचारों से ग्रस्त हैं और कॉरपोरेट जगत में उन्हें गंवार सा समझा जाने लगता है.

हालांकि एक शोध के अनुसार जो स्त्रियां सिंदूर या अन्य कोई विवाहित निशानी पहन कर रखती हैं उनके साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं बहुत कम होती हैं.

उपरोक्त सभी बातों और तथ्यों पर नजर डालें तो पाएंगे कि नारी के लिए सिंदूर, बिंदी या अन्य कोई ऐसी वस्तु दासता की निशानी तो हो ही नहीं सकती लेकिन वहीं अगर कार्यस्थल पर भी आपको यह चीजें परेशानी दे रही हैं तो भारतीय होने के नाते आपको देश की संस्कृति के लिए इसे अवश्य धारण करना चाहिए. सिंदूर, बिंदी, चूड़ी और साड़ी भारतीय नारी की पहचान हैं न कि उसकी दासता की परिचायक हैं.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh