Menu
blogid : 316 postid : 1184777

भारत के इस गांव की कहानी पढ़ाई जाती है विदेश के स्कूलों में, ये हैं खास बातें

पिछले कुछ समय से स्कूलों के सिलेबस को लेकर रोज नई बहस सुनने को मिलती है. सरकार द्वारा कभी किसी क्रांतिकारी की जीवनी को पाठ्यक्रम से हटाने का फैसला लिया जाता है तो कभी किसी वरिष्ठ नेता के जीवन से जुड़ी बातों को पाठ्यक्रम में जोड़ने की चर्चा होती है. भारत में सरकार बदलने के साथ ही स्कूल सिलेबस पर भी सियासत तेज होती जाती है. बहरहाल, देश में नेताओं और क्रांतिकारियों के अलावा ऐसी भी कहानियां है जो स्कूल के सिलेबस मे जरूर शामिल की जानी चाहिए.



rajasthan village pic

इस बात से भारतीय सरकार इत्तेकाफ बेशक न रखती हो लेकिन डेनमार्क सरकार के लिए भारत का एक गांव किसी अजूबे से कम नहीं है. असल में राजस्थान के पिपलांत्री गांव ने केवल एक प्रदेश ही नहीं, देश का भी मान बढ़ाया है. जिन बेटियों को देश के ज्यादातर हिस्सों में बोझ की तरह समझा जाता है, उनके पैदा होने पर राजसमंद जिले के इस गांव में जश्न होता है. बेटी के जन्म पर गांव में खुशहाली का माहौल ही नहीं रहता है, बल्कि घरवाले इस मौके पर 111 पौधे लगाते हैं और उनकी देख-रेख का संकल्प भी लेते हैं.


rajasthan village


उल्लेखनीय है कि इस गांव की कहानी डेनमार्क के स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई जाती है. वर्ष 2014 में डेनमार्क से मास मीडिया यूनिवर्सिटी की दो स्टूडेंट्स यहां स्टडी करने आई थीं. उन्होंने बताया था कि वहां की सरकार ने विश्व के अनेक देशों के ऐसे 110 प्रोजेक्ट्स में से पिपलांत्री गांव को टॉप-10 में शामिल किया है. स्टडी करने के बाद वहां के प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को अब इस गांव की कहानी पढ़ाई जाती है.


rajasthan village 2


इनके प्रयासों से बढ़ रही है इस गांव में रईसों की संख्या


डेनमार्क सरकार द्वारा इस गांव को इतना महत्व दिए जाने पर गांववाले बहुत खुश नजर आ रहे हैं. गांव की इस अनोखी और प्रेरणादायी कहानी के पीछे यहां के पूर्व सरपंच श्यामसुंदर पालीवाल अपनी मृत बेटी को याद करते हुए कहते हैं कि ‘मैं अपनी बेटी से बहुत प्यार करता था लेकिन वो बहुत कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईंं.


rajasthan village 3

उसके जाने से मुझे गहरा सदमा पहुंचा. इसके बाद सरपंच होने के नाते मैंने गांववालों के लिए एक नियम बनाया. जिसमें गांव में किसी के भी घर बेटी पैदा होने पर जश्न का माहौल होना अनिवार्य कर दिया. साथ ही 111 पौधे भी लगवाने की भी घोषणा कर दी…Next


Read more

49 की उम्र, 23 साल की नौकरी और 45 तबादले, आखिर कसूर क्या है इस आईएएस ऑफिसर का?

कैसे बनेगा ‘अपराधमुक्त भारत’? जब जीते हुए उम्मीदवारों पर दर्ज है 34 अपराधिक मामले

इस देश में आम आदमी भी है खास, कमाता है 55 लाख रूपये

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh