Menu
blogid : 316 postid : 1390397

‘बेदर्द नहीं है मर्द’ स्टडी में पुरुषों की भावनाओं से जुड़ी इन बातों का हुआ खुलासा

‘मर्द को दर्द नहीं होता’ पुरानी हिन्दी फिल्मों में ये डायलॉग देखने आपने भी सुना होगा। फिल्मों से होता हुआ ये डायलॉग हमारी आम जिंदगी में भी कब पहुंच गया हमें पता ही नहीं चला। कई बार हम किसी क्रूर मर्द को देखकर या मजाक में इस बात को कह देते हैं ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ लेकिन हाल ही में ऐसा सर्वे हुआ है जिससे ये फिल्मी डायलॉग झूठ साबित होता हुआ दिख रहा है।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal15 Jan, 2019

 

 

अलग-अलग तरीकों से दर्द को याद रखते हैं मर्द
कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ टॉरंटो मिस्सीसॉगा के अनुसंधानकर्ताओं की इस स्टडी में इस बात को दिखाया गया है कि महिलाएं और पुरुष दर्द से जुड़े अपने अनुभवों को अलग-अलग तरीके से याद रखते हैं। एक तरफ जहां पुरुषों को अपने दर्द भरे अनुभव अच्छी तरह से याद थे वहीं महिलाएं भले ही उस दर्द को पूरी तरह से भूल न पाई हों लेकिन वह कम जरूर हो गया था।

 

 

पुराने दर्द को याद करके तनाव में आ जाते हैं मर्द
जब पुरुषों को भी फिर से किसी तरह का दर्द महसूस होता है तो वे उस दर्द को याद कर तनाव में आ जाते हैं और हाइपरसेंसेटिव हो जाते हैं जबकि महिलाएं अपने पिछले दर्द भरे अनुभव को याद कर किसी तरह से तनाव में नहीं आतीं। इस स्टडी को मनुष्यों के साथ-साथ चूहों पर भी किया गया था जिसमें उन्हें एक खास तरह के रूम में ले जाया गया जहां उन्हें हीट के जरिए लो लेवल का दर्द महसूस करवाया गया। जिसमें पुरुषों को अगले दिन महिलाओं की तुलना में ज्यादा दर्द महसूस हुआ क्योंकि उन्हें पिछले दिन का दर्द याद था।

 

 

दर्द को इस वजह से याद रखते हैं लोग
अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि अगर याद किया गया दर्द किसी तरह के क्रॉनिक पेन के पीछे का ड्राइविंग फोर्स है और हम इस बात को समझ लें कि आखिर लोग दर्द को कैसे याद रखते हैं तो हम दर्द को याद रखने के तरीके के जरिए दर्द से पीड़ित कुछ लोगों की मदद कर सकते हैं…Next

 

Read More :

2,874 बाल आश्रय गृहों में से सिर्फ 54 के मिले पॉजिटिव रिव्यू, NCPCR की रिपोर्ट सामने आई ये बातें

तम्बाकू से भी ज्यादा खतरनाक है प्रदूषण, हर 8 में से 1 मौत की वजह

नए रंग-रूप में आया दिल्ली मेट्रो कार्ड, जानें नए कार्ड में क्या है खास बात

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh