Menu
blogid : 316 postid : 1390507

फिल्मी डायलॉग नहीं सच में काम की चीज है ‘जादू की झप्पी’, आपकी टेंशन को करती है कम

जहां बड़ी-बड़ी बातें काम नहीं आती। वहां एक ‘जादू की झप्पी’ काम आ जाती है। आपने ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ फिल्म में जादू की झप्पी वाला सीन तो जरूर देखे होंगे। अब फिल्म से हटकर असली जिंदगी में जानिए क्या वाकई जादू की झप्पी का कोई फायदा होता है या ये सिर्फ फिल्मी डायलॉग है।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal8 Feb, 2019

 

 

टेंशन को कम करने के अलावा दर्द निवारक भी है ‘जादू की झप्पी’
यह सुनने में भले ही चौंकाने वाला तथ्य लगे लेकिन यह साबित हुआ है कि अपने किसी करीबी को गले लगाने से आपका दर्द काफी हद तक कम हो जाता है। इजरायल के हाइफा विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक शोध के अनुसार, गले लगना प्राकृतिक दर्द निवारक के समान कार्य करता है।
किसी को गले लगाना यह कहता है कि आप बिना एक शब्द भी बोले उनकी परवाह करते हैं। यह वास्तव में आपको सहानुभूति, प्यार और चिंता जैसी भावनाओं को व्यक्त करने में मदद करता है। यह संचार का एक गैर-मौखिक रूप है जो बहुत ही आरामदायक है।

 

 

 

इसके पीछे है ये विज्ञान
किसी को गले लगाने से ऑक्सिटोसिन हॉर्मोन रिलीज होता है। यह आगे आपको खुश रहने में मदद करता है और तनाव-अवसाद जैसी चीजों के स्तर को कम करता है। जब आप किसी प्रियजन को एक कठिन दौर से गुजरते हुए देखते हैं, तो आप उन्हें गर्मजोशी से गले लगाते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कोर्टिसोल नामक यह प्रक्रिया तनाव हॉर्मोन के उत्पादन को कम करती है।

 

 

तनाव बढ़ाने वाले हॉर्मोन की दुश्मन है ‘जादू की झप्पी’
तनाव हॉर्मोन, कोर्टिसोल को रक्तचाप बढ़ाने के लिए भी जाना जाता है और बदले में, हृदय रोगों का खतरा बढ़ता है। कई रिपोर्टों और अध्ययनों ने इस तथ्य की ओर संकेत किया है कि नियमित रूप से गले लगाने से कोर्टिसोल के स्तर में काफी गिरावट आ सकती है और परिणामस्वरूप आपके दिल की बीमारियों से रक्षा हो सकती है…Next

 

 

Read More :

आपके ऑनलाइन ऑर्डर में क्यों डिलीवर होता है आपको गलत सामान, ऐसे होती है गड़बड़

टीवी या मोबाइल का हमेशा इस्तेमाल करता है आपका बच्चा, तो कमजोर हो सकता है उसका दिमाग

आपके खानपान का भी पड़ता है जलवायु परिवर्तन पर असर, स्टडी में इन चीजों को बताया पर्यावरण के लिए खतरा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh