Menu
blogid : 316 postid : 1390453

सर्दियों में हमेशा रहता है सर्दी-जुकाम, तो चेक करें कहीं आपको साइनस तो नहीं!

सर्दियों में कई लोगों को सर्दी-जुकाम की समस्या रहती है। पूरी सर्दी उन्हें सर्दी-जुकाम और गला खराब होने की शिकायत रहती है। ऐसे में उन्हें लगता है कि ये सर्दी के आम से लक्षण हैं। वो लोग पूरी सर्दी ऐसे ही निकाल देते हैं। अगर आपको भी या आपके साथ किसी व्यक्ति को ऐसी कोई परेशानी है, तो आपको तुंरत इसकी जांच करा लेनी चाहिए। वहीं, कई घरेलू ईलाज के बाद भी अगर आपकी सर्दी-जुकाम ठीक नहीं हो रहा तो आपको साइनस की परेशानी हो सकती है।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal25 Jan, 2019

 

 

क्या है साइनस
साइनस काफी हद तक सर्दी-जुकाम जैसा ही होता है, लिहाजा उसे डायग्नोज करना मुश्किल होता है। चेहरे के चार हिस्सों में साइनस कैविटी होती है- चीक्स में, आइब्रोज के ऊपर, आंखों के बीच में और आंखों के पीछे। जब साइनस कैविटी में वायरल या बैक्टीरियल इंफेक्शन हो जाता है और उसमें म्यूकस भर जाता है तो उसे साइनस इंफेक्शन कहते हैं। आपको कौन सा साइनस हुआ है कि यह आपके लक्षणों से पता चलता है।

 

संक्रमित बीमारी है साइनस
साइनस इंफेक्शन वायरस और बैक्टीरिया दोनों से होता है। ऐसे में अगर आपको साइनस इंफेक्शन वायरस से हुआ है तो आप इसे फैला सकते हैं। लेकिन वायरस फैलाने का मतलब यह नहीं कि आप साइनस इंफेक्शन फैलाएंगे क्योंकि साइनस इंफेक्शन, सर्दी-जुकाम के बाद होने वाली खुजली और जलन से पैदा होता है। लिहाजा आप सर्दी-जुकाम फैला सकते हैं लेकिन साइनस इंफेक्शन नहीं।

 

 

क्या है साइनस के लक्षण
अगर आपका कोल्ड और फ्लू का लक्षण एक सप्ताह से ज्यादा समय तक रहे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाकर जांच करवाएं। साइनस के कॉमन लक्षण ये हैं-

आंखों में तेज दर्द होना

रात में बिस्तर पर लेटते ही खांसी आना

कई बार साइनस में दांत में भी दर्द होने लगता है

आइब्रोज के ठीक ऊपर फोरहेड के हिस्से में तेज दर्द होना

साइनस की वजह से नाक और गले में म्यूकस जम जाता है जिससे सांस भी बदबूदार हो जाती है…Next

 

Read More :

2,874 बाल आश्रय गृहों में से सिर्फ 54 के मिले पॉजिटिव रिव्यू, NCPCR की रिपोर्ट सामने आई ये बातें

तम्बाकू से भी ज्यादा खतरनाक है प्रदूषण, हर 8 में से 1 मौत की वजह

नए रंग-रूप में आया दिल्ली मेट्रो कार्ड, जानें नए कार्ड में क्या है खास बात

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh