Menu
blogid : 316 postid : 1390577

1 मार्च से बदल जाएंगी ये 5 चीजें, परेशानी से बचने के लिए जान लीजिए

‘मीठा है खाना आज पहली तारीख है’ आपने चॉकलेट के विज्ञापन का ये गाना जरूर सुना होगा। पहली तारीख को सिर्फ आपकी सैलेरी ही नहीं बल्कि ऐसी कई चीजें बदल जाती है, जिससे बारे में आपको जानकारी जरूर रखनी चाहिए। आइए, जानते हैं 1 मार्च से किन पांच चीजों में आया है बदलाव।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal1 Mar, 2019

 

 

 

 

LIC हो रही डिजिटल
अगर आपके पास भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC) की पॉलिसी है और आपका मोबाइल नंबर उसमें अपडेट नहीं है तो 1 मार्च से आप एक बड़ी सुविधा से वंचित हो जाएंगे। दरअसल, एलआईसी 1 मार्च से डिजिटल होने जा रही है।

 

 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जारी करेगा ई-रिफंड्स
1 मार्च 2019 इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ई-रिफंड्स ही जारी करेगा और यह भी उन्हीं बैंक अकाउंट्स में जारी किए जाएंगे जो पैन से जुड़े होंगे। इसके अतिरिक्त टैक्सपेयर्स को टैक्स रिफंड पाने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल से अपने बैंक अकाउंट को प्री-वैलिडेट भी करना होगा। अगर आपका पैन आपके बैंक अकाउंट से नहीं जुड़ा है तो इनकम टैक्स रिफंड पाने के लिए आपको अपने बैंक ब्रांच को जल्दी जरूरी डीटेल देने होंगे।

 

होम-ऑटो लोन सस्ता
होम और कार लोन लेने वालों के लिए एक अच्छीे खबर है। SBI के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी लोन सस्ताे कर दिया है। पीएनबी ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में 0।10 प्रतिशत अंक की कटौती की है। यह कटौती विभिन्न समयावधि के कर्ज के लिये की गई है। पीएनबी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि यह कटौती 1 मार्च 2019 से लागू होगी।

 

 

 

UGC NET June 2019 रजिस्ट्रेशन
प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू- राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जून में यूजीसी नेट (UGC NET) का आयोजन करेगी और सहायक प्रोफेसर तथा जेआरएफ पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 1 मार्च से शुरू हो जाएगा। परीक्षा 20, 21, 24, 25, 26 और 28 जून 2019 को आयोजित होने वाली है। इसमें दो पेपर होंगे और दोनों पेपर तीन घंटे की अवधि में आयोजित किए जाएंगे।

 

चुनावी बॉन्ड खरीद सकेंगे
मार्च में इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral Bonds) यानी चुनावी बॉन्ड की बिक्री शुरू होगी। चुनावी बॉन्ड की बिक्री एसबीआई की शाखाओं में होगी। एसबीआई की जिन 29 शाखाओं को इन बॉन्ड्स को जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है, उनमें नई दिल्ली, गांधीनगर, पटना, चंडीगढ़, बेंगलुरु, भोपाल, मुंबई, जयपुर, लखनऊ, चेन्नई, कोलकाता और गुवाहाटी की शाखाएं शामिल हैं…Next

 

Read More :

आपके ऑनलाइन ऑर्डर में क्यों डिलीवर होता है आपको गलत सामान, ऐसे होती है गड़बड़

टीवी या मोबाइल का हमेशा इस्तेमाल करता है आपका बच्चा, तो कमजोर हो सकता है उसका दिमाग

आपके खानपान का भी पड़ता है जलवायु परिवर्तन पर असर, स्टडी में इन चीजों को बताया पर्यावरण के लिए खतरा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh