Menu
blogid : 316 postid : 1391757

कोरोना वायरस ने दो नए देशों को अपना शिकार बनाया, दो हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत

Coronavirus: दुनियाभर के लिए मुसीबत बन चुका कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है। इस वायरस ने दो नए देशों को भी अपना शिकार बना लिया है। अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या 23 सौ का आंकड़ा पार कर चुकी है। वायरस को लेकर WHO ने नए आंकड़े जारी किए हैं।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan23 Feb, 2020

 

 

 

 

चीन के लिए सबसे बड़ी त्रासदी
चीन के लिए सबसे बड़ी त्रासदी बनकर उभरे कोरोना वायरस ने दुनियाभर के मुल्‍कों में तबाही मचा रखी है। अब तक इस वायरस का सही इलाज नहीं ढूंढ पाने की वजह से यह लगातार बढ़ता चला जा रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इस वायरस ने लेबनान और इजरायल को भी अपनी चपेट में ले लिया है। इस तरह अब इसकी चपेट में करीब दो दर्जन देश आ चुके हैं।

 

 

 

 

पिछले 24 घंटे के आंकड़े जारी
WHO ने कोरोना वायरस को लेकर जारी की नई रिपोर्ट में बताया है कि यह वायरस बहुत तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है। यही वजह है कि पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस अब इजरायल और लेबनान भी पहुंच गया है। इन दोनों देशों में एक एक व्‍यक्ति को कोरोनो की चपेट में आने की पुष्टि की गई है। दोनों मरीजों को WHO की निगरानी में रखकर इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

 

 

 

 

कम नहीं हो रहा संक्रमण
रिपोर्ट के अनुसार चीन की हालत इस वायरस की वजह से ज्‍यादा खराब है। यहां 76392 मरीज इस वायरस की चपेट में हैं, इनमें से 397 नए मरीज हैं जो पिछले 24 घंटे में संक्रमित हुए हैं। इनमें से 2348 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से 109 ऐसे संक्रमित व्‍यक्ति थे जिनकी मौत पिछले 24 घंटे में हुई है। चीन के ज्‍यादातर राज्यों में इस वायरस ने अपने पैर पसार लिए हैं।

 

 

 

 

नहीं थम रहीं मौतें
रिपोर्ट में जारी सभी आंकड़े पिछले 24 घंटे के बताए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार चीन के अलावा पूरी दुनिया के 28 देशों में कोरोना वायरस का कहर जारी है। चीन समेत इन देशों में वायरस की चपेट में 77794 मरीज आ चुके हैं। इनमें से 599 नए मरीज हैं। आंकड़े बताते हैं कि चीन को छोड़कर अन्‍य देशों में 1402 लोग संक्रमित हैं और 108 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

 

 

All Pics : China Xinhua News Twitter

 

 

खोखला निकला चीन का दावा?
पिछली रिपोर्ट में सार्स और मर्स वायरस से तुलना करते हुए बताया गया था कि कोरोना वायरस सबसे तेज संक्रमण फैलाने वाला वायरस है। वहीं, पिछले दिनों चीन ने दावा किया था कि 3 हजार साल पुरानी चिकित्‍सा पद्धति के जरिए कोरोना से संक्रमित मरीजों को ठीक करने में मदद मिली है। लेकिन, ताजा आंकड़े इस बात की पुष्टि करते नहीं दिख रहे हैं। दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़ती जा रही है।…NEXT

 

 

 

Read More:

Coronavirus: चीन ने अब 6 दिन में बना दी मास्‍क फैक्‍ट्री, पहले 8 दिन में बनाया था अस्‍पताल

3 हजार साल पुरानी दवा से ठीक हो रहा कोरोना वायरस, चीन का खुलासा

कैंसर और कोरोना वायरस से दुनियाभर में तबाही, एक साल में कैंसर से 1 करोड़ लोगों की मौत

कोरोना वायरस : हेल्‍पलाइन नंबर पर तकलीफ बताइये तुरंत आएगी मेडिकल टीम

पता ही नहीं चलती बीमारी और छटपटा कर मर जाता है शिकार, जानिए क्‍या है कोरोना वायरस

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh