Menu
blogid : 316 postid : 1393228

25 स्कूलों में नौकरी कर 12 लाख डकारने वाली अनामिका अब भी फरार, गोंडा की युवती बोली मैं हूं असली अनामिका

 

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan9 Jun, 2020

 

देश भर में इन दिनों शिक्षिका अनामिका शुक्ला का नाम चर्चा में है। दरअसल, इस नाम के दस्तावेजों पर यूपी के 25 जिलों के सरकारी स्कूलों में अलग अलग लड़कियां नौकरी कर वेतन पा रही थीं। मामला सामने आया तो पता चला कि यह मामला शिक्षक भर्ती गिरोह से जुड़ा हुुआ है। यूपी के शिक्षामंत्री ने बताया है कि मामले में 11 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं जबकि असली अनामिका शुक्ला अभी फरार है।

 

 

यूपी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी.

 

 

25 जिलों में एक ही दस्तावेज पर नौकरी
उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में एक दस्तावेज पर नौकरी करने वाली अनामिका शुक्ला के मामले में हर दिन नया खुलासा हो रहा है। इस मामले में सबसे पहले कासगंज जिले में अनामिका शुक्ला के नाम पर नौकरी कर रही प्रिया को गिरफ्तार किया गया। जांच पर पता चला कि अनामिका शुक्ला के दस्तावेजों पर यूपी के 25 जिलों में नाम बदल कर लड़कियां नौकरी कर रही हैं।

 

 

 

11 जालसाज प्रयागराज से गिरफ्तार
यूपी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा है कि सहायक शिक्षक भर्ती मामले में एक शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद पुलिस ने फर्जी तरीके से शिक्षक बनाने का दावा करने वाले और आरोपी 11 लोगों को गिरफ्तार किया। ये गिरोह पंचम लाल आश्रम उच्चतर माध्यमिक स्कूल प्रयागराज से साठगांठ कर परीक्षार्थियों की गैर कानूनी ढंग से मदद कर उनसे पैसे की वसूली करता था।

 

 

अनामिका शुक्ला के नाम से नौकरी करने वाली युवती।

 

 

एसटीएफ को सौंपा गया मामला
उन्होंने कहा कि अनामिका शुक्ला के नाम पर नौकरी करने का मामला जांच के लिए एसटीएफ को सौंपा गया है। प्रयागराज के परीक्षा केंद्र को भविष्य में होने वाली किसी भी भर्ती परीक्षा के लिए डिबार किया जाता है। उसके प्रबंधक और संबंधित स्टाफ जो भी इसमें शामिल पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

 

असली अनामिका होने का दावा करने वाली गोंडा की युवती का शिक्षक भर्ती फॉर्म। फोटो : Jagran.com

 

 

 

अब तक 12 लाख 24 हजार रुपये वेतन भुगतान
शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि 25 कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में कार्यरत अनामिका शुक्ला का मामला सामने आया है। इस नाम पर नियुक्त हुई शिक्षिकाओं को 12,24,700 रु. का भुगतान हुआ है। पुलिस ने कासगंज में त्यागपत्र देने जा रही एक शिक्षिका को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि असली अनामिका अभी तक पकड़ में नहीं आई है।

 

 

 

 

गोंडा की युवती बोली मैं हूं असली अनामिका
गोंडा जिले की युवती ने खुद को असली अनामिका शुक्ला बताकर इस मामले में नया मोड़ ला दिया है। युवती के मुताबिक वह अभी कहीं भी नौकरी नहीं कर रही है। उसने शिक्षक भर्ती के दौरान आवेदन किया था। लेकिन वह आगे की किसी भी तरह की भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हुई है। उसने अपने दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल किए जाने की बात कहते हुए जांच की मांग की है।..NEXT

 

 

 

Read More:

अमेरिका से उठी नस्लभेद की चिंगारी इंग्लैंड के बाद ब्राजील पहुंची, सड़कों पर उतरे लोगों ने स्टैच्यू गिराए

कोरोना ने पाकिस्तान में कहर ढाया, जुलाई और अगस्त माह होने वाले हैं सबसे खतरनाक

भारत में कोरोना मरीजों को ठीक करने के लिए इस दवा को मिली मंजूरी

भारत की मदद से 150 देशों के हालात सुधरे, कोरोना महामारी का बने हैं निशाना

दुनिया के 12 देशों की सीमा लांघ नहीं पाया कोरोना, अब तक नहीं मिला एक भी मरीज

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh