Menu
blogid : 316 postid : 1390363

क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर EMV चिप की आज आखिरी तारीख, जानें कैसे करें चिप के लिए अप्लाई

क्या आपने अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर एक चिप को देखा है? इस चिप को ईएमवी (EMV) कहते हैं। अगर आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड में सामने की ओर बाईं तरफ मोबाइल के सिम कार्ड की तरह नजर आने वाला चिप नहीं लगा है तो 31 दिसंबर, 2018 के बाद आपका कार्ड मान्य नहीं रहेगा।
भारतीय रिजर्व बैंक ने साल 2015 में देश के सभी बैंकों को सितंबर से सिर्फ ईएमवी चिप और पिन वाले कार्ड मुहैया करवाने को कहा था ताकि ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाया जा सके।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal31 Dec, 2018

 

 

क्या है EMV
नए ईएमवी कार्डों को चिप वाले कार्ड या आईसी कार्ड भी कहा जाता है। इनमें सामने बाईं ओर एक चिप लगी होती है जिसमें अकाउंट की जानकारी एनक्रिप्ट होती है इसलिए लेन-देन करना हो तो मशीन तक तब इसकी जानकारी को प्रोसेस नहीं कर सकती, जब तक कि सही पिन दाख़िल न किया जाए।
कार्ड के माध्यम से लेन-देन के इस पहले से अधिक सुरक्षित माध्यम को सबसे पहले प्रमुख कार्ड कंपनियों यूरोप, मास्टरकार्ड और वीज़ा ने मान्यता दी थी, इसीलिए इसे EMV कहा जाता है। इसके बाद भारतीय रिज़र्व बैंक ने भी सितंबर 2015 में बैंकों को इस तकनीक वाले कार्ड को जारी करने के लिए कहा था। कई बैंक लंबे समय से ईएमवी कार्ड दे रहे हैं जिनमें पीछे की ओर मैग्नेटिक स्ट्रिप तो होती है, सामने एक चिप भी लगी होती है।जिन ग्राहकों के कार्ड इस बीच एक्यपायर हुए थे, उन्हें भी नए चिप युक्त कार्ड ही दिए गए हैं।

 

ऐसे लें नए चिप
अगर आपके पास अभी भी बिना चिप वाला पुराना मैग्नेटिक स्ट्रिप वाला ही कार्ड है तो आप इसे बैंक जाकर बदलवा सकते हैं।
इसके लिए ग्राहकों को अपनी पासबुक लेकर बैंक जाना होगा और एक फॉर्म भरना होगा। इसके बाद वे नया और सुरक्षित कार्ड ले सकते हैं।
जो लोग इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं, वे ऑनलाइन भी नए कार्ड का आवेदन कर सकते हैं।
हालांकि, बहुत से बैंकों ने एसएमएस, ईमेल और कॉल के माध्यम से अपने ग्राहकों को इस संबंध में सूचित किया था तो कुछ ने अपने स्तर पर ही ग्राहकों के पते पर नए कार्ड भेज दिए थे।

 

 

 

बिना नाम वाला कार्ड बैंक से लें सकते हैं
अगर आपको अभी तक नया डेबिट कार्ड नहीं मिला है तो संबंधित बैंक से जाकर ले सकते हैं। अपनी बैंक पासबुक साथ में ले जाएं और कार्ड ले लें। हालांकि इस तरह आपको आपके नाम वाला कार्ड नहीं मिलेगा लेकिन बैंकों का कहना है कि नाम और बिना नाम वाले कार्ड में कुछ खास फर्क नहीं है। आपके अकाउंट के आधार पर उस कार्ड को एक्टीवेट करके दिया जाएगा।

 

नाम वाला चाहिए तो करें आवेदन
अगर नया डेबिट कार्ड अपने नाम वाला चाहिए तो इसके लिए आपको डिटेल के साथ आवेदन करना होगा। नेट बैंकिंग के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। एटीएम में जाकर भी कर सकते हैं या फिर अपने बैंक की नजदीकी शाखा में लिखित में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के 10-12 दिन बाद आपको नया कार्ड मिल जाएगा…Next

 

Read More :

ऐसे लोगों को डायबिटीज का होता है सबसे ज्यादा खतरा, जानें कैसे बच सकते हैं आप

एयर पॉल्यूशन से बचा सकती है डीटॉक्स चाय! जानें सेहत पर क्या पड़ता है असर

क्या है स्मॉग, इन तरीकों से कर सकते हैं इससे बचाव

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh