Menu
blogid : 316 postid : 1390091

ट्रेन में करते हैं सफर तो जरूर जानें रेलवे की यात्री बीमा पॉलिसी, 10 लाख की बीमा राशि के लिए ऐसे करें क्लेम

क्या आपने कभी ट्रेन में सफर किया है? अगर हां, तो क्या आप रेलवे की सारी सुविधाओं या पॉलिसी के बारे में जानते हैं? हम आए दिन सुनते हैं कि कोई ट्रेन दुर्घटना का शिकार हो गई। कई बार हादसा इतना भयानक होता है कि एक बड़ी तादाद में लोग हादसे में जान गवां बैठते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है रेलवे द्वारा दिए जाने वाली बीमा पॉलिसी के बारे में जानना।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal11 Oct, 2018

 

 

टिकट बुकिंग के वक्त आता है ऑप्शन
टिकट खरीदते समय 68 पैसे के एवरज में रेलवे यात्रियों का बीमा करती है। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) अपने यात्रियों को एक्सिडेंटल इंश्योरेंस (दुर्घटना संबंधी बीमा) देता है। लेकिन अधिकतर लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता है। अगर लोग इसके बारे में जानते भी हैं, तो उन्हें इस पैसे को क्लेम कराना नहीं आता। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आईआरसीटी की सुविधा का कैसे लाभ लिया जा सकता है।

 

ऑनलाइन टिकट बुक कराने वालों को ही मिलता है बीमा
रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीमे का दावा पेश करने के लिए कई प्रावधान निकाले थे, जिसमें से एक दुर्घटना संबंधी बीमा भी है। हालांकि, ये बीमा उन्हीं लोगों को मिलता है, जिन्होंने ऑनलाइन टिकट बुक कराई होती है। भारतीय रेलवे ने बीते साल रेलवे में कनर्फम और रिजर्वेशन एगेंस्ट कैंसिलेशन (आरएसी) वाले यात्रियों के लिए एक वैकल्पिक यात्रा बीमा शुरू किया था। इस वैकल्पिक बीमा का लाभ लेने के लिए आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक करना होगा। यह बीमा 68 पैसे प्रति यात्री के हिसाब से कराया जाता है।

 

 

ऐसे ही मिल पाएगा बीमा का लाभ
योजना में किसी दुर्घटना से आरक्षित यात्री के रूप में यात्रा करते समय मौत या चोट के मामले में पीड़िता या कानूनी उत्तराधिकारी को कुल आश्वासित राशि का भुगतान किया जाएगा। जिन यात्रियों को यात्री बीमा का लाभ लेना होगा। उन्हें रिजर्वेशन फार्म में यात्रा बीमा के सामने दिए गए विकल्प में ‘हां’ पर टिक लगाना होगा। उसके बाद ही वे बीमा का लाभ ले सकेंगे

 

10 लाख तक की बीमा राशि
बीमे की रकम चोट पर निर्भर करती है। मौत के मामले में रेलवे दुर्घटना के शिकार हुए यात्री को 10 लाख रुपए की रकम देती है। अगर कोई यात्री हादसे में स्थाई तौर पर दिव्यांग हो जाता है तो उसे भी 10 लाख रुपए की राशि दी जाती है। रेल हादसे से स्थाई आंशिक दिव्यांगता से पीड़ित यात्री 7।5 लाख रुपए तक का दावा कर सकते हैं। चोट के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती के लिए, बीमे से कवर होने वाली रकम दो लाख रुपए है। इसके अलावा लोगों के बचे हुए अवशेषों को लाने-ले जाने के लिए आने वाले खर्च के लिए 10 हजार रुपए तक की रकम क्लेम की जा सकती है। बीमा के ये हैं नियम पांच साल या इससे अधिक के सभी यात्री इस बीमा का लाभ ले सकते हैं।

 

 

ऐसे कर सकते हैं क्लेम

रेल प्रशासन को सौंपे गए समान के खो जाने,क्षय हो जाने या सुपुर्दगी न होने तथा यात्रियों के हताहत होने की दशा मे या फिर यात्री को रेल दुर्घटना मे हुई हानि की दशा मे रेल प्रशासन की जवाबदेही रेल अधिनियम-1989 में उल्लेखित है। रेल दुर्घटना के विक्टिम या रेल यात्रा के दौरान यात्रियों को हुई हानि की स्थिति मे रेल उपयोगकर्ताओ को शीघ्र मुआवजा देने के लिए या किराया और माल भाडे की वापसी के मामलो के त्वरित निर्णय देने के लिए रेल दावा अधिकरण की स्थापना की गई थी। ऐसे में रेल बीमा राशि के दावे के लिए यहां संपर्क करना होगा। http://www.claims.indianrail.gov.in इस वेबसाइट पर जाकर भी आप अपनी राशि क्लेम कर सकते हैं…Next

 

 

Read More :

2018 के 20 नाम हैं सबसे खतरनाक पासवर्ड, आपकी प्राइवेट डिटेल हो सकती है चोरी

20 मौतों में से एक की वजह शराब, WHO की 500 पन्नों की रिपोर्ट में सामने आई ये बातें

पेट्रोल-डीजल 2.50 से 5 रुपये तक सस्ता, जानें आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल के दाम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh