Menu
blogid : 316 postid : 1390417

स्वाइन फ्लू से घबराने से पहले जान लें, क्या है स्वाइन फ्लू और कैसे हो सकता है बचाव

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं। इलाज के लिए उन्हें में भर्ती कराया गया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने खुद भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है। ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा।’ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छाती में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें एम्स ले जाया गया था, जहां स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।  ऐसे में लोगों के बीच स्वाइन फ्लू को लेकर डर दिखाई दे रहा है। वहीं, कई राज्यों से स्वाइन फ्लू के मामले देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में डर की बजाय स्वाइन फ्लू के बारे में जानकारी रखने से इससे काफी हद तक बचा जा सकता है और यदि स्वाइन फ्लू के शुरुआती लक्षण दिखे तो आप तुंरत ही इसके ईलाज के लिए जा सकते हैं।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal17 Jan, 2019

 

 

क्या है स्वाइन फ्लू
स्वाइन फ्लू या H1N1 एक संक्रमण है, जो इंफ्लूएंजा ए वायरस के कारण फैलता है। ये वायरस सूअरों में पाया जाता है। इंसानों में ये संक्रामक बीमारी काफी तेजी से फैलती है। अगर सावधानी न बरती जाए, तो ये काफी गंभीर भी हो सकती है। स्वाइन फ्लू का खतरा अधिकतर ठंड और बरसात में रहता है क्योंकि ये बीमारी नमी के चलते तेजी से फैलती है।

 

बच्चों और बुर्जुगों को होता है ज्यादा खतरा
स्वाइन फ्लू का सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों और बुजुर्गों में होता है। साथ ही कम प्रतिरोधक क्षमता वाले या पहले से बीमार लोगों को भी ये बीमारी बहुत आसानी से हो जाती है। ऐसा कोई व्यक्ति जो काफी वक्त से बीमार हो, उसे भी इसका खतरा रहता है।

 

स्वाइन फ्लू के लक्षण
नाक बहने की शिकायत
छींक आना, लगातार खांसी
सिर दर्द, नींद न आना ज्यादा थकान
मांसपेशियों में दर्द या अकड़न

 

 

स्वाइन फ्लू के मरीजों को रखनी चाहिए ये सावधानियां
उन्हें छींकते या खांसते समय हमेशा मुंह पर टिशू रखना चाहिए और उस टिशू को तुरंत डस्टबिन में डाल देना चाहिए।
बाहर जाना हो तो फेसमास्क लगाकर रखें।
अपने हाथों को लगातार धोते रहें और दूसरी चीजों या सामान को ज्यादा छूने से बचें। हमेशा हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
खूब सारा पानी पिएं और खुद को डिहाइड्रेट रखें।
डॉक्टर के परामर्श करके दवाइएं लें और उसकी सलाह मानें…Next

 

Read More :

क्या है स्मॉग, इन तरीकों से कर सकते हैं इससे बचाव

#MeToo कैंपेन के तहत इन मशहूर लोगों पर लगे यौन शोषण के आरोप, जानें क्या है ये मुहिम

सर्दी-जुकाम के बार-बार बनते हैं शिकार! ये हैं असली वजहें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh