Menu
blogid : 316 postid : 1322959

लड़कियों के कपड़ों में इस वजह से नहीं होती जेब, सालों से चल रहा है आंदोलन

आपने गौर किया होगा कि लड़कियों के कपड़ों में जेब नहीं होती. मार्केट में भी ऐसी शर्ट का प्रचलन सबसे ज्यादा है जिनमें जेब नहीं होती.  पुरूषों की तुलना में महिलाओं के ऐसे कई कपड़े हैं जिनमें जेब नहीं होती लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये महज इत्तेफाक नहीं बल्कि ये मानसिकता की उपज है.


fact about pocket


महिलाओं का काम होता था सिर्फ सुंदर दिखना

1840 को फैशन के लिहाज से एक क्रांतिकारी दशक समझा जाता है. उस समय फैशन डिजाइनर महिलाओं के लिए बड़े गले, पतली कमर और नीचे से घेरदार स्कर्टनुमा ड्रेस डिजाइन करने लगे थे. यह चलन धीरे-धीरे महिलाओं की ड्रेसों से जुड़े फैशन की बुनियाद बन गया. साथ ही ऐसा माना जाता था कि अगर महिलाओं के कपड़ों में जेबें बनाई जाएगी तो इससे महिलाएं अपनी जेब में कुछ न कुछ रखेंगी, जिससे उनके शरीर की बनावट कुछ उभरी-सी दिखाई देगी. आपको सुनकर हैरानी होगी कि उन दिनों महिलाओं का काम सिर्फ सुंदर लगना ही समझा जाता था.


gown


जेब के लिए चलाया गया था आंदोलन

‘Give us Pocket’ (गिव अस पॉकेट) एक ऐसा अभियान, जिसमें महिलाओं ने अपने सभी कपड़ों में पॉकेट की मांग करते हुए आंदोलन चलाया था. बीते कुछ समय से कुछ यूरोपीय देशों में महिलाओं ने अपनी पोशाकों में जेब पाने के लिए ‘गिव अस पॉकेट’ अभियान ने काफी जोर पकड़ा है लेकिन फैशन जगत को ये अभियान बहुत ही हास्याप्रद लगता है.


pocket


मानसिकता का फायदा उठाया बाजारवाद ने

पुरूषवादी मानसिकता के चलते महिलाओं के कपड़ों में जेब तो नहीं आई लेकिन बाजार में नए तरह के फैशनेबल पर्स, पोटली, बैग जरूर आ गए. महिलाओं को लुभावने के लिए पिछले काफी सालों से महिलाओं के लिए कई तरह के पर्स मार्केट में आए हैं.

हालांकि, इसे अभियान का नतीजा कहिए या आधुनिक लोगों की खुली  सोच, जींस, शर्ट के अलावा ऐसी कई कैचुअल ड्रेस बनाई जा रही हैं, जिनमें जेब होती हैं. …Next


Read More :

वो इन बदनाम गलियों में आते ही क्यों हैं?

‘देवदास’ की पारो असल जिंदगी में थी इनकी दोस्त, ऐसे लिखी गई उन बदनाम गलियों में घंटों बैठकर ये कहानी

शोएब से पहले इनकी बीवी बनने वाली थी सानिया, लेकिन हो गई ये गड़बड़

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh