Menu
blogid : 316 postid : 1392597

ये 8 देश और राज्य कोरोना मुक्त हुए, नहीं बचा एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज

पूरी दुनिया के लिए तकरीबन 3 महीने से मुसीबत बना कोरोना वायरस को 8 देशों ने अपने यहां से खत्म कर दिया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार इन 8 देशों में अब एक भी कोराना का केस नहीं है। 6 देशों ने तो एक भी कोरोना पेशेंट को मरने नहीं दिया है। कोरोना मुक्त होने वाले इन 8 देशों में आईलैंड और ओवरसीज टेरेटरी भी शामिल हैं।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan8 May, 2020

 

 

 

 

महामारी से परेशान है दुनिया
worldometers के आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में कोरोना महामारी ने 3933097 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। इनमें से ज्यादा संख्या अमेरिका, स्पेन, इटली, ब्रिटेन, रूस और जर्मनी के नागरिकों की है। 271031 लोग इस वायरस के कारण मर चुके हैं। जबकि 48931 मरीज गंभीर हालत में हैं और उनकी कभी भी जान जा सकती है।

 

 

ये हैं कोरोना मुक्त 8 देश और आइलैंड
कोराना महामारी के इन भयानक आंकड़ों के बीच 8 ऐसे मुल्क और आइलैंड उभरकर सामने आए हैं जिन्होंने महामारी को हरा दिया है। इन 8 देशों की लिस्ट में कैरेबियाई देश पापुआ न्यू गिनी, सेंट बार्थेलेमी, आइलैंड फाल्कलैंड, आइलैंड ग्रीनलैंड, ब्रिटिश ओवरसीज टेरेटरी अंगुइला, फ्रांस की ओवरसीज टेरेटरी न्यू कैलेडोनिया, मध्य अमेरिकी का तटीय देश बेलीज और दक्षिण अमेरिका का तटीय देश सूरीनाम शामिल हैं।

 

 

 

 

एक भी मरीज की मौत नहीं
worldometers के आंकड़ों के अनुसार इन 8 देशों की लिस्ट 6 देश ऐसे हैं जहां एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। इनमें शामिल ग्रीनलैंड में कुल 11 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। जबकि, फॉल्कलैंड में 13, पापुआ न्यू गिनी में 8, सेंट बार्थलेमी में 6, अंगुइला में 3 और न्यू कैलेडोनिया में 18 केस मिले थे। इन सबको पूरी तरह ठीक किया जा चुका है। इनमें से एक को भी मरने नहीं दिया गया है।

 

 

 

 

अब एक भी कोरोना केस नहीं
दक्षिण अमेरिकी तट पर बसे देश सूरीनाम में कुल 10 मरीज मिले। इनमें से 1 मरीज की मौत हो गई, जबकि 9 को ठीक किया जा चुका है। इसी तरह मध्य अमेरिका के पूर्वी तट पर बसे स्वतंत्र देश बेलीज में कुल 18 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। इनमें से 2 की मौत हो गई। जबकि, बाकी 16 मरीजों को ठीक कर लिया गया है। इन दोनों देशों में अब एक भी कोरोना मरीज नहीं है। इस तरह दुनिया 8 देश कोरोना फ्री हो गए हैं।..NEXT

 

 

 

Read More:

कोरोना से तबाह हो रहा ये देश, दो दिन में बढ़ गए 20 हजार मरीज

दुनिया के ताकतवर देश में अचानक बढ़े 10 हजार से मरीज, एक के बाद एक मरे 300 से ज्यादा लोग

देश के इन 5 राज्यों में एक भी कोरोना मरीज नहीं, जानिए सबसे ज्यादा मरीज कहां

कोरोना से हो रही लगातार मौतों के बीच ये आंकड़े आपको सुकून देंगे

पाकिस्तान में कोरोना से मरने वालों का रिकॉर्ड टूटा, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा जिंदगियां तबाह

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh