Menu
blogid : 316 postid : 1390485

वर्ल्ड कैंसर डे : भारत में हर साल कैंसर के 14 लाख केस आते हैं सामने, इन लक्षणों को न करें अनदेखा

हम जब भी किसी खतरनाक बीमारी के बारे में सुनते या पढ़ते हैं तो हमें लगता है कि ये बीमारी हमें हो ही नहीं सकती। लेकिन सच्चाई ये है कि बीमारी किसी व्यक्ति या समुदाय को देखकर अपना शिकार नहीं चुनती। कोई भी व्यक्ति किसी भी बीमारी की जकड़ में आ सकता है। इसी तरह कैंसर भी एक ऐसी खतरनाक बीमारी है, जिसके बारे में जागरूकता बहुत जरूरी है। दुनियाभर में हर साल कैंसर के 1 करोड़ 80 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं भारत की बात करें तो देश में भी हर साल कैंसर के करीब 14 लाख नए मामले आते हैं लेकिन लाइफस्टाइल में बदलाव, समय पर जांच और सही इलाज से कैंसर की रोकथाम की जा सकती है। आज वर्ल्ड कैंसर डे है। आइए, जानते हैं कैंसर के आम लक्षण क्या हो सकते हैं।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal4 Feb, 2019

 

 

वजन का कम होना
महिलाएं अपने वजन और कमर बढ़ने को लेकर बेहद चिंतित रहती हैं लेकिन अचानक और बिना किसी वजह के अगर आपका वजन घट रहा है, तो डॉक्टर को दिखाएं।

 

थकान महसूस होना
पर्याप्त आराम व नींद के बावजूद दिनभर थकान महसूस करना भी कैंसर का एक लक्षण हो सकता है।

 

बिना वजह पेट फूलना
बिना किसी वजह के पेट फूलना और लगातार कब्ज की समस्या रहना भी ओवेरियन या यूटीराइन कैंसर का लक्षण हो सकता है।

 

पीठ के निचले हिस्से में दर्द
अगर हड्डी संबंधी कोई समस्या नहीं है, तो पीठ के निचले हिस्से में दर्द रहना ओवेरियन कैंसर का लक्षण हो सकता है।

 

 

 

ब्रेस्ट में गांठ या डिस्चार्ज
ब्रेस्ट के कलर में बदलाव आना या गड्ढा पड़ना ब्रेस्ट कैंसर का चेतावनी संकेत हो सकता है। ब्रेस्ट में किसी प्रकार की गांठ या कोई निप्पल से डिस्चार्ज दिखे, तो ब्रेस्ट कैंसर का खतरा हो सकता है। तुरंत जांच करवाएं।

 

भूख खत्म हो जाना
हमेशा पेट भरे रहने का अहसास हो, ऐसी फल और सब्जियां जो कभी आपको बेहद पसंद थे लेकिन अब उन्हें देखकर भी आपको भूख नहीं लग रही है, तो यह बड़ी समस्या की शुरुआत हो सकती है।

 

 

 

शरीर पर लाल चकत्ते
अगर आपको अक्सर बिना किसी चोट या जख्म के शरीर पर खरोंच दिखे, तो इसे डॉक्टर को दिखाना चाहिए। लाल या काले रंग के चकत्ते वह भी बिना किसी दर्द के हों, तो स्किन कैंसर का संकेत हो सकते हैं।

 

लंबे वक्त तक रहे बुखार
अगर आमतौर पर स्वस्थ रहने वाला व्यक्ति अचानक बीमार हो जाए या अक्सर उसे बुखार रहने लगे, तो यह एक संकेत है और इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए…Next

 

 

Read More :

पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक इंजेक्शन भारतीय वैज्ञानिकों ने किया ईजाद, एक बार लगाकर 13 साल तक रहेगा असर

महिलाओं के मुकाबले पुरूषों को ज्यादा होता है फेफड़ों कैंसर का खतरा, प्रदूषण के अलावा ये वजह अहम

पैसे जोड़ने में होती है परेशानी तो PPF स्माल सेविंग स्कीम से होगी आसानी, जानें पूरी डिटेल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh