Menu
blogid : 316 postid : 1390823

आप ‘फिक्र’ को नहीं ‘अपनों’ की जिंदगी धुएं में उड़ा रहे हैं, सिगरेट जलाने से पहले जान लें पैसिव स्मोकिंग के खतरे

क्या आपके घर में या कोई दोस्त आपके सामने सिगरेट/बीड़ी पीता है? अगर हां, तो उसे रोकना सिर्फ उसकी सेहत के लिए ही नहीं बल्कि आपकी सेहत के लिए भी बेहद जरूरी है। जैसा कि, सभी जानते हैं कि तंबाकू युक्त पदार्थ सिगरेट, बीडी, हुक्का सेहत के लिए हर तरह से खतरनाक है लेकिन इसका दूसरा पहलू यह है कि सिगरेट के धुएं की जद में आने वाले लोग भी एक तरह से सिगरेट का ही सेवन कर रहे होते हैं। इसे पैसिव स्मोकिंग के नाम से जाना जाता है. सबसे खास बात यह कि अगर आप माता-पिता होकर स्मोकिंग करते हैं, तो आपके बच्चे को सांस संबधी कोई न कोई बीमारी होने की 60-70 प्रतिशत संभावना रहती है। आइए, जानते हैं पैसिव स्मोकिंग का कितना होता है असर।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal31 May, 2019

 

Pic Courtesy : Medindia

 

क्या है पैसिव स्मोकिंग
जब आपके आसपास कोई धूम्रपान या स्मोकिंग करता है और उसका धुआं आप तक पहुंच रहा है, तो धुएं के माध्यम से कई प्रदूषक आपके अंदर भी प्रवेश कर जाते हैं, यानी आप सिगरेट न पीकर भी कई बीमारियों से प्रभावित हो सकते हैं।

 

Pic courtesy : Pinterest

 

पैसिव स्मोकिंग से बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा
अमरीका के एक शोध में पता चला है कि अगर बच्चे सिगरेट पीने की लत के शिकार मां-बाप के साथ बड़े होते हैं तो उन्हें फेफड़े की जानलेवा बीमारी हो सकती है। ये बीमारी पैसिव स्मोकिंग की वजह से उन्हें हो सकती है। पैसिव स्मोकिंग यानी जब एक शख़्स सिगरेट पी रहा होता है तो उसके आसपास के लोगों को अनायास ही धुआं लेना पड़ता है। शोधकार्ताओं का कहना है कि सिगरेट न पीने वाले प्रति एक लाख वयस्कों की मौत में सात और मौतें जुड़ जाती हैं जो पैसिव स्मोकिंग के कारण होती हैं। अमरीका कैंसर सोसाइटी के अध्ययन में 70,900 सिगरेट न पीने वाले पुरुष और महिलाओं को शामिल किया गया था जिनके मां-बाप सिगरेट पीते थे।

 

Pic courtesy : Google

 

ई-सिगरेट के खतरे भी कम नहीं
ऐसे में कई लोग सोचते हैं कि ई-सिगरेट का कोई खतरा नहीं है, जबकि सप्ताह में अगर 10 घंटे बच्चे धुएं के साये में रहते हैं, तो उनमें दिल की बीमारी होने का खतरा 27 फीसदी तक बढ़ जाता है, वहीं ब्रेनस्टोक का खतरा 23 फीसदी और फेफड़ों से जुड़ी बीमारी का खतरा 42 फीसदी तक बढ़ जाता है।
अध्ययन में यह भी बताया गया है कि सिगरेट पीने वाले मां-बाप के साथ रहने वाले बच्चे को दमा हो सकता है और फेफड़े का विकास प्रभावित हो सकता है।वैसे तो सिगरेट पीना सभी के लिए अच्छा नहीं है लेकिन अगर आप माता-पिता हैं, तो आपको एक बार सिगरेट छोड़ने की कोशिश तो जरूर करनी चाहिए।…Next

 

Read More :

इन देशों में पेट्रोल-डीजल से महंगा है पानी, यहां सोने-चांदी से कम नहीं पानी का महत्व

रूम हीटर नहीं धूप सेंकना से होगा आपके लिए फायदेमंद, ब्रेस्ट कैंसर और डायबिटीज के रोगियों पर पड़ता है सकरात्मक असर

IRCTC से एयर टिकट बुक करने पर मिलेगा 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर, जानें खास बातें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh