Menu
blogid : 2445 postid : 55

” जय हो बरमुडा की “

पाठक नामा -
पाठक नामा -
  • 206 Posts
  • 722 Comments

संगम ( त्रिवेणी )– इलाहाबाद ::: माँ गंगा कहने को एक नदी पर भारत वासियों की जीवन दयानी जो हिमालय से निकाल करोड़ों जिव-जंतुओं को अमृत रूपी पानी से जीवन देकर उनकी गंदगी को ढोकर कर सुदूर बँगाल की कड़ी में समां जाती है – उसी प्रकार माँ यमुना भी हिमालय से निकल कर भारत के एक बहुत बड़े हिस्से को जीवन देकर एवं उनकी गंदगी को ढोकर बीच रास्ते इलाहाबाद में माँ गंगा में समां जाती है कहते हैं की इलाहाबाद के इस पवित्र संगम स्थल पर तीन नदियाँ आकर मिलती थी पर वर्तमान में केवल दो ही गंगा एवं यमुना का ही संगम होता है तीसरी सरस्वती समय की मार से विलुप्त हो गई है / जो आज भी भारतीय जन मानस के लिए धार्मिक आस्था का केंद्र है जहाँ हर वर्ष माघ में पूरे माह लोग कल्पवास करते हैं तथा प्रत्येक बारह वर्ष में कुम्भ का पर्व होता है जो कई माह तक चलता है जिसका अपना ही महत्त्व है |

“Bermuda Triangle” or “Devil’s Triangle” is an imaginary area located off the south eastern Atlantic coast of the United States of America, which is noted for a supposedly high incidence of unexplained disappearances of ships and aircraft. The apexes of the triangle are generally believed to be Bermuda; Miami, Florida; and San Juan, Puerto Rico.
संगम – ( त्रिवेणी ) — लखनऊ ::: दूसरी ओर लखनऊ जहाँ राजनितिक रूप से तीन विभिन्न जातियों ब्राहमण – मुस्लिम – दलित ( अर्थात BERMUDA TRIANGLE) का एक गठबंधन अस्तित्व में आय है अब इस त्रिवेणी को संगम कहें या अवसरवादी गठबंधन — जिस प्रकार से बरमुडा त्रिकोण में वायु-यान, जलयान या कोई भी वस्तु उस क्षेत्र के प्रभाव में आते ही पल भर में ही समाप्त हो जाती है उसी प्रकार से उत्तर प्रदेश में सभी राजनितिक पार्टियों का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है केवल इस बरमुडा ने अराजकता का नंगा नाच चारों फैला रखा है – न तो कोई विकास हो रहा है न ही कानून व्यस्था का कोई ठिकाना है — अगर हम बात करे केवल मेरठ की तो यहाँ एक पूर्व सांसद की हत्या कर दी गई पर एक माह से ऊपर हो गया है पुलिस अभी अँधेरे में ही तीर चला रही है — स्थानीय सोती गंज का इलाका जो एक विशेष समुदाय से संबधित है उत्तर भारत एवं दिल्ली और हरियाणा से चोरी कर के लाये गए बढे- से -बढे वाहन केवल एक घंटे में ही तितर बितर कर दिए जाते है फिर उसका अस्तित्व ही नहीं मिलता सब कुछ पुराने पार्ट्स के नाम पर चलता है – इसी प्रकार से सुनारों की दूकान पर भी आये दिन विभिन्न प्रदेशों की पुलिस चोरी का माल बरामद करने के लिए छापा मारती रहती है — इतना ही नहीं कुछ विशेष प्रकार के लोगों ने आजकल सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करके करोडो रूपये का मुनाफा बना रहें है यहाँ तक की मेरठ में फ़ौज की सम्पत्ती को भी नहीं छोड़ा दिल्ली रोड पर आयकर भवन के पास 197 नंबर की खाली पड़ी कोठी जो करीब दो एकड़ है को स्थानीय लोगों ने कब्ज़ा करके वहाँ पुराने वाहन खड़े कर दिए — जहाँ फ़ौज ने कार्यवाही करके उसको खाली कराया था क्योंकि स्थानीय पुलिस कुछ नहीं कर सकी — इसी प्रकार से केंट एरिया में फ़ौज की वाहन ट्रेनिंग के लिए टीले नुमा स्थान पर ट्रेनिंग होती थी पर जबसे ASC CENTRE किसी दुसरे स्थान पर चला गया तो यहाँ भी विशेष प्रकार के लोगों ने कब्ज़ा करके मकान बना लिए है — लगता है इस प्रकार की अराजकता दुसरे स्थानों पर भी अवश्य होगी पर आवाज कौन उठाये — सब कुछ बरमुडा में ही समां जाता है – लगता है की इसी प्रकार के हालत रहें तो प्रदेश में केवल बरमुडा के अस्तित्व के रूप में केवल मूर्तियाँ और पार्क ही बचेंगे —- जय हो बरमुडा की — एस.पी.सिंह. मेरठ

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh