Menu
blogid : 2445 postid : 948727

सब्सिडी ? क्यों और कैसे

पाठक नामा -
पाठक नामा -
  • 206 Posts
  • 722 Comments

nmयह पोस्ट मैं बहुत दुखी मन से लिख रहा हूँ कारण यह है की मैं देश के प्रधान मंत्री की आलोचना नहीं करना चाहता था परंतु सवाल यह कि क्या प्रधान मंत्री अभी भी इलेक्शन मोड में ही हैं क्योंकि जब वह किसान चैनल के लिए एक अदना से एड के लिए जाने माने फ़िल्मी कलाकार अमिताभ बच्चन को 6.31 करोड़ रुपया दे सकते है तो स्वयं रोनी शक्ल बना कर लोगो से गैस सब्सिडी छोड़ने की भीख क्यों मांगते हुए कहते है “अगर आप अपनी गैस की सब्सिडी छोड़ दोगे तो मैं वह गैस सब्सिडी गाँव के उस घर को दूंगा जिस घर की महिला लकड़ी के धुएं में। खाना बनाते हुए अपनी आँखे खराब कर लेतीं हैं “lpg2 पहली बात तो यह है की अब गावों में लकड़ी नहीं जानवरों के मल से यानिकी गोबर के उपलों में खाना बनती है और वह धुआं हानिकारक नहीं होता ! दूसरी बात यह की अब शहरी क्षेत्र के गावों में भी गैस के सप्लाई जारी है केवल आदिवासी और सड़क सुविधाओं वंचित गांवों में ही गैस की सुविधा नहीं है ! या फिर वे लोग हैं जिनके पास घर नहीं यानि की बंजारे आदि !

इसलिए माननीय प्रधान मंत्री के द्वारा बहुत ही मासूमियत से गैस सब्सिडी की भीख मांगना कुछ अच्छा नहीं लगता है ! इसलिए बहुत ही ईमानदारी से मैं उनको एक सुझाव देना चाहता हूँ की अगर वह एक गरिमा पूर्ण कदम उठाते हुए सांसदों को दी जा रही करोड़ों रुपये की रेलवे कैंटीन की खान पान सुविधा को ही समाप्त कर देते है तो एक ओर रेलवे का घाटा कम होगा दूसरी ओर सरकार आलोचना से बचेगी ?parliament-canteen

मेरा दूसरा सुझाव यह है की देश में जो लोग आयकर देते हैं या संपन्न वर्ग से है उनकी सब्सिडी तुरंत प्रभाव से समाप्त कर देनी चाहिए !

मेरा तीसरा और अंतिम सुझाव ये है भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा भी करती है और इस पार्टी के लोग ही सच्चे देश भक्त भी है जिनकी संख्या दस करोड़ से अधिक है इसलिए अगर पार्टी के ये दस करोड़ और उनके परिवारीजन ही गैस सब्सिडी छोड़ देंगे तो सरकार को 27120 करोड़ वार्षिक का बोझ कम हो जायेगा ?
ऐसा करने से देश में पार्टी की शाख बढ़ने के साथ साथ सरकारी खजाने का बोझ भी कम होगा !

एस पी सिंह, मेरठ

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh