Menu
blogid : 8682 postid : 152

कशाब की फांसी

mera vala blog
mera vala blog
  • 59 Posts
  • 90 Comments

कसाब की फंसी की सजा को बरक़रार रख कर कोर्ट ने जो काम किया है ,
क्या सरकार उस काम को सिरे चढ़ा पायेगी ! मुझे तो एइसा लगता नही
मुझे ही नही लाखों हिन्दुस्तानियों को सरकार की नियत में खोट नजर आता है ,
क्यूंकि सरकार न तो इस मामले में पहले कभी गंभीर थी न कभी गंभीर होगी !
वो सिर्फ इस बात इन्तेजार कर रही है कब कोई उग्रवादी गिरोह किसी विमान का अपहरण करके उसके बदले
कसाब को मांगले ,
और वो हंसी ख़ुशी उसे सौंप कर अपना पल्ला झाड्ले!
अगर सरकार और कुछ नही बन प् रहा तो उसे शहीद घोषित करके समारक बनवा देना चाहिए ,
ताकि सरकार का पक्ष भी लोगों के सामने स्पष्ट हो जाये की वो क्या चाहती है !
हमारे यहाँ पर अपना हक़ के लड़ने वाले लोगो को आन्दोलनकारी घोषित करके लाठियां बरसी जाती है
वो लोग जब खाने का इंतजाम करने की कहते है तो उनकी आवाज को दबाया जाता है और कसाब जैसे लोगो को जेल में भी बिरयानी परोसी जाती है !

यहाँ पर अन्ना हजरे ,रामदेव ,किरण बेदी केजरीवाल जैसी लोग तो उगार्वादियों में गिने जायेंगे और कसाब ,अफजल गुरु और कई जेल में बंद आतंकवादी को क्रन्तिकारी माना जायेगा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply