Menu
blogid : 5617 postid : 213

गृहमंत्री का गैर जिम्मेदार बयान

शब्दस्वर
शब्दस्वर
  • 85 Posts
  • 344 Comments

गृहमंत्री का गैर जिम्मेदार बयान
वोट बैंक की राजनीति ने केन्द्र की यूपीए सरकार की सोच को इस कदर गिरा दिया है कि उसे देश हित और देश द्रोह में कोई अन्तर नहीँ दिखता । जनता का भला बुरा सोचे बिना देश को असुरक्षा के गर्त मे धकेलना ही इसका एकसूत्री कार्यक्रम है । इसी क्रम को आगे बढ़ाकर केन्द्रीय गृहमन्त्री ने राष्ट्रीय स्वयँसेवक संघ पर हिन्दू आतंकवाद तथा आतंकी शिविर चलाने का आरोप मढ़ दिया है । देश की जनता अच्छी तरह जानती है कि कौन देश भक्त है और कौन देश द्रोही । पाकिस्तानी तथा जेहादी आतंकवाद के आगे घुटने टेकने वाली सोनिया पार्टी की सरकार के पूर्व गृहमंत्री व अन्य नेता भी जनता का ध्यान मूल समस्याओँ से हटाने के लिये गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी के लिए मशहूर रहे हैं । यूपीए के इस कार्यकाल ने तो घोटालोँ, भ्रष्टाचार, मंहगाई के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं । आज देश की बहू बेटियोँ की अस्मिता तक सुरक्षित नहीँ हैं । ऐसे समय जबकि पाक हमारे सैनिकोँ के सर काट कर भारतमाता को आहत कर रहा है, गृहमंत्री का यह गैर जिम्मेदार बयान अनेक प्रश्न खड़े करेगा जिनका उतर सोनिया पार्टी को देश की जनता को देना मुश्किल हो जाएगा ।
इस सरकार ने जेहादी आतंकवादियोँ, पाक घुसपैठियोँ तथा संसद पर हमला करने वालोँ के प्रति नरम रुख अपनाकर अपना असली चेहरा दिखा दिया है । खूंखार आतंकियोँ का ओसामा जी तथा हाफिज साहिब कह कर सम्मान करना इनकी देशद्रोही मानसिकता को दर्शाता है । पहले चिदम्बरम तथा वर्तमान गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने तो हिन्दुओं को आतंकवादी कहकर तथा भगवा आतंक का शोर मचाकर धृष्ठता की सारी हदेँ पार कर दी है । सत्ता के नशे ने इनकी आँखोँ पर पर्दा डाल दिया है । ये अपने स्वार्थों को पूरा करने के लिए देशभक्ती को दाव पर लगाकर देशद्रोहियोँ के पैरोकार बनते जा रहे हैं । इससे देश को तोड़ने वाली विदेशी शक्तियोँ के हौंसले बढ़ेंगे तथा उनका काम आसान होगा । अगर केन्द्र के जिम्मेवार मंत्री व राजनेता इस प्रकार देश का अहित करते रहेँगे तो गृहयुद्ध की स्थिति भी पैदा हो सकती है । अतः भारत की अखण्डता मेँ विश्वास रखने वाली राष्ट्रभक्त जनता को जागना होगा जिससे इन देशद्रोहियोँ के षड्यन्त्र सफल न होने पाए । साथ ही भारत की राष्ट्रवादी राजनीति को एक मँच पर आकर आक्रामक तरीके से देशद्रोहियोँ को परास्त करना होगा ।
– सुरेन्द्रपाल वैद्य,

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh