Menu
blogid : 5617 postid : 172

लुप्त होती जा रही संवेदनाएं ( कविता )

शब्दस्वर
शब्दस्वर
  • 85 Posts
  • 344 Comments

इतिहास मेँ सिमटी पुरानी सभ्यताएं ,
क्षीण होती जा रही संवेदनाएं ।

जिंदगी का बोझ ढोते देशवासी ,
बहुत मुश्किल से जुटाते दाल रोटी ।
भूख से मासूम बचपन कुलबुलाए ,
क्षीण होती जा रही संवेदनाएं ।

घिस रही रिश्तों की कच्ची डोर भी ,
रोज ही कमजोर होती जा रही ।
नग्न होती जा रही अब वर्जनाएं ,
क्षीण होती जा रही संवेदनाएं ।

वृद्धजन लाचार हैं जाएं कहां ,
परिवार में अपनत्व मिटता जा रहा ।
जिंदगी की शाम कैसे जगमगाए ,
क्षीण होती जा रही संवेदनाएं ।

राजनीति के घिनौने खेल में ,
व्यक्ति का अस्तित्व केवल वोट में ।
मिट रही हैं देशभक्ति भावनाएं ,
क्षीण होती जा रही संवेदनाएं ।

अन्न के भण्डार जो भरता रहा ,
वह कृषक लाचार क्योँ है आज भी ,
कब थमेगी खुदकुशी की श्रृंखलाएं ,
क्षीण होती जा रही संवेदनाएं ।

इतिहास मेँ सिमटी पुरानी सभ्यताएं ,
क्षीण होती जा रही संवेदनाएं ।
——————–
– सुरेन्द्रपाल वैद्य

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh