Menu
blogid : 312 postid : 1390108

सन्‍यास के 11 साल के बाद भी अनिल कुंबले का यह रिकॉर्ड कोई भारतीय नहीं तोड़ सका, जानिए भारत के सबसे बड़े स्पिनर की कहानी

अनिल कुंबले को भारतीय क्रिकेट का सबसे दिग्‍गज स्पिन गेंदबाज माना जाता है। वह अपनी खतरनाक लेग ब्रेक गुगली के लिए बल्‍लेबाजों के बीच कुख्‍यात रहे। अनिल कुंबले को अब क्रिकेट को अलविदा कहे 11 साल बीत चुके हैं बावजूद सर्वाधिक विकेट हासिल करने का उनका रिकॉर्ड कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं तोड़ सका है। कर्नाटक के बंगलौर में जन्‍में अनिल कुंबले आज यानी 17 अक्‍टूबर को अपना जन्‍मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी के कुछ रोचक किस्‍से और क्रिकेट के सबसे बड़े रिकॉर्ड्स।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan17 Oct, 2019

 

 

 

शादीशुदा महिला से प्रेम फिर कोर्ट के चक्‍कर
अनिल कुंबले का व्‍यक्तिगत जीवन भी कई तरह की परेशानियों से जूझता दिखता है। कुंबले की प्रेमकहानी किसी फिल्‍म की तरह ही नजर आती है। कुंबले को चेतना से प्रेम हो गया, लेकिन चेतना पहले से ही शादीशुदा थीं और एक बेटी की मां भी। अपने वैवाहिक जीवन से खुश नहीं रहने वाली चेतना भी कुंबले के प्रेम डूब गईं और उन्‍होंने अपने पति को तलाक दे दिया। इसके कुछ समय बाद ही 1 जुलाई 1999 में दोनों ने विवाह कर लिया। कुंबले को चेतना की पहले से बेटी की कस्‍टडी हासिल करने के लिए कोर्ट के चक्‍कर काटने पड़े। बाद में कुंबले केस जीते गए। चेतना से कुंबले के दो बच्‍चे बेटा मयस और बेटी स्‍वास्ति है। जबकि, चेतना की पहले से ही एक बेटी आरुणि है।

 

 

 

टूटे जबड़े में पट्टी बांधकर मैदान में उतरे
भारत और वेस्‍टइंडीज के साथ पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज में अनिल कुंबले को चौथे मैच में जबड़े बॉल लग गई। 2002 में खेली गई इस सीरीज के उस मैच में कुंबले ने जुझारूपन दिखाते हुए अपने जबड़े में पट्टी बांधकर मैच खेलने उतरे। इस मैच में कुंबले ने धुआंधार बल्‍लेबाजी कर भारतीय गेंदबाजों की कमर तोड़ले वाले बल्‍लेबाज ब्रायन लॉरा को पवेलियन भेजा। जबड़ा टूटा होने के बावजूद कुंबले की ऐसी गेंदबाजी देख लारा समेत वेस्‍टइंडीज के खिलाड़ी और पूरे विश्‍व ने खूब सराहना की। कुंबले ने इस मैच में लारा को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया था।

 

 

 

 

सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय
अनिल कुंबले ऐसे इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं जिसने कुल 950 विकेट हासिल करने का कीर्तिमान रचा हो। वह अपने क्रिकेट करियर में कुल 956 विकेट हासिल कर चुके हैं और ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय हैं। अनिल कुंबले को सन्‍यास लिए आज 11 साल हो गए हैं। उन्‍होंने वनडे क्रिकेट में 337 और टेस्‍ट मैचों 619 विकेट हासिल किए हैं। वह वनडे और टेस्‍ट में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं। उनका विकेट हासिल करने का यह रिकॉर्ड अभी तक कोई भी भारतीय गेंदबाज तोड़ नहीं सका है।…Next

 

 

Read More: गौतम गंभीर का वह रिकॉर्ड जो आज तक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया, बराबरी पर है पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज 

जहीर खान के वो 7 विकेट जिससे वह दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए, नकल बॉल की शुरुआत जहीर की देन

तीन दिन में बन गए क्रिकेट के सबसे बड़े 8 वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, 6 रिकॉर्ड भारतीयों के नाम हुए दर्ज, जानिए कैसे रचा इतिहास

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh