Menu
blogid : 312 postid : 1388929

यूपी की मिट्टी में खेलकर पहलवान बने हैं बजरंग पूनिया

18वें एशियाई खेलों में पहलवान बजरंग पूनिया ने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है। रविवार को गेम्स के पहले दिन उन्होंने पुरुषों की 65 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में जापान के ताकातानी दायची को रोमांचक मुकाबले में 3-1 (11-8) से मात दी। बजरंग ने इंचियोन-2014 में खेले गए एशियाई खेलों में रजत पदक अपने नाम किया था, इस बार वह अपने पदक का रंग बदलने में सफल रहे हैं। ऐसे में चलिए एक नजर उऩके सफर पर, जो उन्होंने पहलवान बनने के लिए तय किया है।

Shilpi Singh
Shilpi Singh20 Aug, 2018

 

 

यूपी के गोंडा से सिखी पहलवानी

पहलवान बजरंग पूनिया की जीत के बाद पीएम समेत कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें इस जीत के लिए बधाई दी है। वैसे पूनिया का ये सफर इतना आसान भी नहीं रहा था। आज देश को गोल्ड दिलाने वाले पूनिया ने अपने शुरूआती कुश्ती के दांव पेंच यूपी के छोटे से गांव गोंडा से शुरू किए थे। पूनिया को शुरू से ही पहलवानी का शौक था और यही वजह है जो आज वो भारत को गोल्ड दिलाने में सफल रहे हैं।

 

 

अवध यूनिवर्सिटी से कर रहे हैं पढ़ाई

बजरंग पूनिया कुश्ती सिखनी गोंडा की नंदिनी नगर कुश्ती अकादमी में शुरू की थी और यही से उनका ये गोल्ड सफर शुरू हुआ था। जब पूनिया कुश्ती की ट्रेनिंग ले रहे थे उस दौरान वो अवध यूनिवर्सिटी से पढ़ाई भी कर रहे थे। बता दें, अवध यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था और यहां पर गोल्ड पर दांव लगाकर उन्होंने अपने सुनहरे सफर का आगाज किया था।

 

 

हरियाण के रहने वाले हैं पूनिया

वैसे तो पूनिया हरियाण के रहने वाले हैं लेकिन सालों तक गोंडा में रहने के बाद अब ये भी उनका दूसरा घर ही है। ऐसे में उनकी इस जीत से यहां के लोग बेहद खुश हैं उन्हें बधाई दे रहे हैं। बता दें, अवध यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के दौरान पूनिया ने यहां लंबा समय बिताया है और कुश्ती के दांव पेंच भी उन्होंने नंदिनी नगर महाविद्यालय में बने कुश्ती प्रशिक्षण से ही सिखा है।

 

 

एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने वाले भारत के 9वें पहलवान

इस गोल्ड को जीतने के साथ ही पूनिया, एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के 9वें पहलवान हो गए। भारत ने एशियाई खेलों में अब तक कुल 10 गोल्ड मेडल जीते हैं। करतार सिंह भारत के ऐसे पहलवान हैं, जो दो एशियाई खेलों (1978 बैंकाक और 1986 सियोल) में गोल्ड मेडल जीते चुके हैं।

 

 

हरियाणा सरकार देगी 3 करोड़ पुरस्कार

बजरंग ने अपना यह गोल्ड मेडल पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित किया। उनके गोल्ड मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। हरियाणा सरकार ने भी उन्हें बधाई दी। हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर बजरंग को 3 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।…Next

 

 

Read More:

ब्राजील के गोलकीपर एलिसन के लिए लगाई गई रिकॉर्ड बोली, इस टीम का बनेंगे हिस्सा

फीफा वर्ल्ड कप विजेता फ्रांस 260 करोड़, तो बाकी टीमें घर ले गईं इतना पैसा

जल्द ही होगा फुटबॉल विश्व कप के विजेता का फैसला, बीते 10 फाइनल मुकाबलों में यह टीमें बनीं विश्व विजेता

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh