Menu
blogid : 312 postid : 1213410

इस प्रसिद्ध महिला एथलीट के शरीर में पुरुषों जैसे गुप्तांग, पोस्टमॉर्टम के बाद दुनिया ने जाना

खेलों के महाकुंभ ओलंपिक में जाने का सपना हर वह खिलाड़ी देखता है जिसने खेल को अपना कॅरियर चुना है. हालांकि हर बार ओलंपिक में कुछ ना कुछ विवाद उत्पन हो ही जाते हैं. कभी डोप टेस्ट तो कभी कुछ और, लेकिन सबसे ज्यादा ओलंपिक में जिस चीज को लेकर विवाद रहा है वह है लिंग परीक्षण. आइए जानते हैं आखिर क्यों ओलंपिक में होता है लिंग परीक्षण है और इस परीक्षण ने कितने  खिलाड़ियों के कॅरियर को किया खराब.


file203


ओलंपिक में लिंग परीक्षण

हर बार ओलंपिक में एक बात देखने को मिलती है वो है महिलाओं का लिंग परीक्षण. दरअसल जब भी कोई महिला किसी खेल में जीतती है उसके बाद उसपर ये आरोप लगते हैं कि वो पुरूष हो सकती है, इसलिए अक्सर उनका लिंग परीक्षण करवाया जाता है, जो अपने आप में बहुत शर्म की बात है.


olym


1936 के बर्लिन ओलंपिक में सबसे पहला लिंग परिक्षण

हेलेन स्टीफंस पर टेस्ट किए गए तो उसमें वह बरी हो गई. हालांकि यह मामला यहीं नहीं रुका. जब 1980 में स्टेला वॉल्श की मौत हुई तब  उनका पोस्टमॉर्टम कराया गया. उस दौरान दुनिया को पता चला कि स्टेला वॉल्श के शरीर में आनुवांशिक कारणों से पुरुषों जैसे जननांग थे.


1936 berlin


1946 में फिर उठा लिंग परीक्षण का मुद्दा

1946 में टोक्यो मे चल रहे ओलंपिक में उस वक्त खलबली मच गई, जब पोलिश की एक धावक इवा को लिंग परीक्षण से होकर गुजरना पड़ा. दरअसल इस धावक ने एक गोल्ड और एक रजत पदक अपने नाम किया था. जिसके बाद उनपर यह आऱोप लगे की वह एक पुरूष हैं. जब उनके लिंग की जांच हुई तो उन्हें पुरूष करार देते हुए उनसे मेडल ले लिए गए. लेकिन लोगों को हैरानी तब हुई जब वह एक बच्चे की मां बनी. इसके बाद ओलंपिक फेडरेशन को काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी.


olympics1964


Read: खेल-खिलाड़ियों के लिए इन तीन मॉडल्स ने भी उतारे कपड़े


भारत भी नहीं रहा अछूता….

दुती चंद

दुती उसमें असफल रही, जिसके तुरंत बाद इनका नाम वापस ले लिय गया. हालांकि उन्होंने इस बात को गलत साबित करने के लिए केस लड़ा और वह इस केस को सफलतापूर्वक जीत भी गई. इस साल वह रिओ में होने वाले ओलंपिक में भारत के लिए एक मेडल लेकर आएं सबकी यही चाहत है.

_DUTEE_


शांति सुंदरराजन

में फेल होते ही ऐथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने शांति पर प्रतिबंध लगा दिया. शांति अपनी आजीविका के लिए मजदूरी करने को विवश है. उनके सारे रिकॉर्ड मिटा दिये गए हैं. हालांकि आज भी वो खुद को निर्दोष बताती है लेकिन उनके पास इतनी ताकत नहीं है कि वह खुद को बचाने के लिए के केस लड़ सकें जिस तरह दुती चंद ने किया. आपको जानकर हैरानी होगी कि शांति ने खुदकुशी की भी कोशिश की थी.


72518917MW074_15th_Asian_Ga

ओलंपिक में जिस तरह से केवल महिलाओं के लिंग परीक्षण पर जोर दिया जाता है वह खेल भावना को प्रभावित करता है, साथ ही खिलाड़ी के मनोबल को भी गिराता है. इस परीक्षण में असफल होने के बाद कई खिलाड़ियों की जिंदगी खराब हो गई…Next


Read More:

विश्व कप में खेल रहे एक क्रिकेट खिलाड़ी ने डाला भारत के इस गाँव को दुविधा में

युवराज की गर्लफ्रेंड बनने के लिये लड़की ने खेला ये गेम

खूबसूरती और टैलेंट का मिश्रण है ये भारतीय महिला खिलाड़ी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh