Menu
blogid : 312 postid : 1021

ऑस्ट्रेलियन ओपन – सफरनामा

australian-openऑस्ट्रेलियन ओपन वर्ष में होने वाले टेनिस के चार ग्रैंडस्लैम में से पहला ग्रैंडस्लैम है (अन्य ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन, विंबलडन और अमेरिकन ओपन). यह जनवरी महीने के अंतिम पखवाड़े या ऑस्ट्रेलियाई गrmiर्मियों के बीच में आयोजित होता है.

ऑस्ट्रलियन ओपन की शुरुआत 1905 में हुई थी तब से लेकर 1987 तक यह ग्रास कोर्ट में आयोजित हुआ. 1988 के बाद से यह मेलबोर्न पार्क के हार्ड कोर्ट में आयोजित होने लगा.

तथ्य – मैट्स विलेंडर केवल ऐसे एक मात्र खिलाड़ी हैं जिसने ऑस्ट्रलियन ओपन दोनों ग्रास और हार्ड कोर्ट में जीता है.

कोर्ट्स

ऑस्ट्रेलियन ओपन के दो मुख्य कोर्ट हैं रोड लेवर एरेना और हिसेंसी एरेना. विशेष रूप से बने इन दोनों कोर्ट की छतें बर्षा और अधिक गर्मी में बंद हो जाती हैं.
ऑस्ट्रेलियन ओपन में होने वाली स्पर्धाएं

• पुरुष एकल
• महिला एकल
• मिश्रित युगल
• पुरुष युगल
• महिला युगल
• जूनियर व्हीलचेयर
• लीजेंड कम्पीटीशन

rod-laver-arena-ep_1249257iइतिहास

ऑस्ट्रलियन ओपन का संचालन टेनिस ऑस्ट्रेलिया के द्वारा किया जाता है. पहले इसे लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया (एलटीएए) भी कहते थे. ऑस्ट्रेलियन ओपन का पहली बार आयोजन 1905 में वेयरहाउसमैन क्रिकेट ग्राउंड मेलबोर्न में हुआ था. 1905 से लेकर 1927 तक इसे ऑस्ट्रेलिएशिया चैम्पियनशिप के नाम से जाना जाता था. इसके बाद 1927 से लेकर 1968 तक इसका नाम ऑस्ट्रेलिया चैम्पियनशिप हुआ. बाद में 1969 से इसका नाम बदलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन रख दिया गया.
1905 से लेकर अभी तक ऑस्ट्रेलियन ओपन सात शहरों में आयोजित हुआ है.

• मेलबोर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 54 बार
• सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) – 17 बार
• एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया) – 14 बार
• ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया) – 07 बार
• पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) – 03 बार
• क्राइस्टचर्च (न्यूज़ीलैण्ड) – 01 बार
• हेस्टिंग्स (न्यूज़ीलैण्ड) – 01 बार


1972 से लेकर 1987 तक इसे मेलबोर्न के कूयोंग लॉन टेनिस क्लब में आयोजित किया जाता था जबकि बाद में मेलबोर्न पार्क बनने के बाद से यह हर वर्ष वहीं आयोजित होता आ रहा है.

रिकॉर्ड

federer-australian-open-2010रॉय एमर्सन ने 1905 से 1968 के बीच तक सबसे ज़्यादा 6 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष एकल ख़िताब जीता है.
• 1969 के बाद से आंद्रे अगासी और रोजर फेडरर ने 4-4 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष एकल ख़िताब जीता.
मार्गरेट कोर्ट ने 1905 से 1968 के बीच तक सबसे ज़्यादा 7 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला एकल ख़िताब जीता है.
• 1969 के बाद से सेरेना विलियम ने 5 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला एकल ख़िताब जीता.
एड्रियन कुइस्ट ने सबसे ज़्यादा 10 बार पुरुष युगल ख़िताब जीता है.
थेलमा लॉन्ग ने सबसे ज़्यादा 12 बार महिला युगल ख़िताब जीता है.

यंगेस्ट विनर


• पुरुष एकल – केन रोसेवाल (18 साल 2 महीने – 1953 में).
• महिला एकल – मार्टिना हिंगिस (16 साल 4 महीने – 1997 में).

2010 के विजेता

• पुरुष एकल – रोजर फेडरर
• महिला एकल – सेरेना विलियम
• मिश्रित युगल – लिएंडर पेस और कारा ब्लैक
• पुरुष युगल – बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन
• महिला युगल – सेरेना विलियम और वीनस विलियम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh