Menu
blogid : 312 postid : 618

लौट आया है टी20 चैंपियंस लीग

“आईपीएल और टी20 विश्व कप के बाद बारी है टी20 चैंपियंस लीग की जहां होगा दिग्गजों का मुकाबला.”

Champions-League-Twenty20टी20 क्रिकेट आजकल फिर सर चढ़ कर बोल रहा है क्योंकि 10 तारीख से शुरू होने वाला है टी20 चैंपियंस लीग का जादू जिसमें शिरकत करेंगे दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ दस क्रिकेट क्लब.
क्रिकेट आजकल बुरे दिनों से गुजर रहा है. हालिया समय में उगागर हुए स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण से क्रिकेट की छवि धूमिल हुई है. ऐसा लगता है आजकल लोगों का ध्यान क्रिकेट मैदान से ज़्यादा स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में है और हो भी क्यों नहीं भारत में क्रिकेट धर्म की तरह पूजा जाता है और अगर कोई आपका धर्म भ्रष्ट करे तो उन पापियों को सज़ा ज़रूर मिलनी चाहिए. लेकिन अब ऐसा लगता है कि टी20 चैंपियंस लीग के ब्रांड अम्बेसडर अमिताभ बच्चन के साथ क्रिकेट को बेहतर बनाने की कोशिश चरम पर है.

क्या है टी20 चैंपियंस लीग

champions league t20टी20 चैंपियंस लीग एक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता है जो भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के श्रेष्ठ क्लबों के मध्य खेली जाती है. टी20 चैंपियंस लीग के अध्यक्ष शशांक मनोहर हैं जो आईपीएल और बीसीसीआई के भी अध्यक्ष हैं.

घरेलू स्तर पर टी20 क्रिकेट की सफलता और लोकप्रियता को देख टी20 चैंपियंस लीग की शुरुआत हुई थी. टी20 चैंपियंस लीग के निर्माण की घोषणा 7 जून 2008 को गई. परन्तु मुंबई में आतंकवादी हमलों के कारण पहली टी20 चैंपियंस लीग की प्रतियोगिता रद्द कर दी गई.

इसका दूसरा संस्मरण 03दिसम्बर से 10 दिसम्बर 2009 तक भारत में खेला गया था. टी20 चैंपियंस लीग के पहले अध्याय में 12 टीमों ने भाग लिया था. ये टीम थीं.

• दिल्ली डेयर डेविल्स (आईपीएल)
• डेक्कन चार्जर (आईपीएल)
• रायल चैलेंजर्स बेंगलूर (आईपीएल)
• त्रिनिदाद और टोबागो (वेस्टइंडीज)
• विक्टोरिया बुशरेंजर्स (ऑस्ट्रेलिया)
• न्यू साउथ वेल्स (ऑस्ट्रेलिया)
• केप कोबरा (दक्षिण अफ्रीका)
• डायमण्ड ईगल (दक्षिण अफ्रीका)
• ओटागो वोल्ट (न्यूजीलैंड)
• समरसेट (इंग्लैंड)
• ससेक्स शार्क्स (इंग्लैंड)
• वयाम्बा इलेवन (श्रीलंका)


Champions League T20-2010फाइनल मुकाबले न्यू साउथ वेल्स और त्रिनिदाद और टोबागो के मध्य खेला गया. जिसमें न्यू साउथ वेल्स ने त्रिनिदाद और टोबागो को 41 रनों ने मात दी थी.

संक्षिप्त स्कोर : न्यू साउथ वेल्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन. त्रिनिदाद और टोबागो 15.5 ओवर में 118 रन पर आल-आउट.

2010 टी20 चैंपियंस लीग

रोटेशन नीति के कारण इस बार टी20 चैंपियंस लीग 10 सितम्बर से 26 सितम्बर को दक्षिण अफ्रीका में खेली जाएगी. इस बार के टी20 चैंपियंस लीग में दस टीमें भाग लेंगी. फाइनल मुकाबला 26 सितम्बर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा.
Champions League-t20-2010भारत के क्लबों में से इस बार आईपीएल 3 के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स उपविजेता मुंबई इंडियन और पहले रनरअप रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने क्वालीफाई किया है.

दुनिया भर के लोगों ने आईपीएल को तो बहुत सराहा. भले ही कुछ लोगों ने आईपीएल को इंडियन पंगा लीग या घोटाला लीग कहा परन्तु दिन प्रतिदिन आईपीएल की ख्याति बढ़ती ही गई है. अब देखना यह है कि इंडियन प्रीमियर लीग की तरह क्या टी20 चैंपियंस लीग भी लोगों के सर-चढ़ कर बोलेगा.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh