Menu
blogid : 312 postid : 631

जानिए महासंग्राम के योद्धाओं को – टी20 चैंपियंस लीग

सिर्फ एक दिन शेष है जब शुरू होगा टी20 चैंपियंस लीग. जहाँ होगा दस टीमों के बीच महासंग्राम. 17 दिनों तक चलने वाले इस महासंग्राम का विजेता कौन होगा इसका पता तो 26 सितम्बर को ही चलेगा क्योंकि….

होंगे यह घर के शेर, बड़े-बड़ों को किया होगा ढेर,
छक्के-वक्के मारे होंगे, कई रिकॉर्ड बनाए होंगे,
मगर अब इन्हें नया इतिहास बनाना होगा, चैम्पियंस हो हराना होगा,
वर्ल्ड के बेस्ट टीम के बीच मुकाबला होने जा रहा है,
चैंपियंस लीग टी20 आ रहा है.
अरे मुकाबला – मुकाबला होगा.
चैंपियंस लीग टी20, अब होगा असली मुकाबला.

चलिए एक नज़र दौड़ाते हैं उन दस टीमों पर जो भाग लेंगी चैंपियंस लीग टी20 2010 में.

चेन्नई सुपर किंग्स : भारत (आईपीएल)

chennai super kingsगेंदबाज़ : रविचंद्रन आश्विन, लक्ष्मीपति बालाजी, डगलस बोल्लिंगर, शादाब जकाती, मुरलीधरन.

बल्लेबाज़ : एस. बद्रीनाथ, मेथ्यू हेडन, माइकल हसी, मुरली विजय, अनिरुद्ध श्रीकांत, सुरेश रैना.

आल-राउंडर : जस्टिन केम्प, अबिएल मोर्केल, जोगिन्दर शर्मा.

विकेटकीपर : महेंदर सिंह धोनी (कप्तान).

टीम इंडिया के कप्तान महेंदर सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस बार की आईपीएल की विजेता टीम है. चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे मज़बूत कड़ी उनका बल्लेबाज़ी क्रम है जिसकी कमान कप्तान धोनी के साथ मैथ्यू हेडन, माइकल हसी, सुरेश रैना और मुरली विजय संभालते हैं. गेंदबाजी विभाग की कमान विश्व के सबसे बेहतरीन फ़िरकी गेंदबाज़ मुरलीधरन के साथ ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ डगलस बोल्लिंगर और रविचंद्रन आश्विन के हाथों में होगी. अबिएल मोर्केल को हम चेन्नई सुपर किंग्स की रीड की हड्डी कह सकते हैं क्योंकि अपने हरफनमौला खेल से उन्होंने अपनी टीम को कई बार जीत दिलाई है. भले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार की आईपीएल के ताज़ में कब्ज़ा किया हो लेकिन भाग्य ने उनका बहुत साथ दिया. अब देखना यह है कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स का भाग्य एक बार फिर साथ देता है.

मुंबई इंडियन : भारत (आईपीएल)

mumbai-indiansगेंदबाज़ : हरभजन सिंह, धवल कुलकर्णी, ज़हीर खान, मलिंगा, अली मुर्तजा.

बल्लेबाज़ : सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन, जीन पाल डुमनी, सौरभ तिवारी, अम्बती रायडू.

आल-राउंडर : ब्रावो, केविन पोलार्ड, रियान मैकलेरन, राजगोपाल सतीश.

इस वर्ष के आईपीएल की उपविजेता टीम मुंबई इंडियन ने लीग चरण में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया जिसका सबसे ज़्यादा श्रेय किसी हद तक उनके कप्तान सचिन तेंदुलकर को भी जाता है जिन्होंने आईपीएल-3 में सबसे अधिक रन बनाए और ऑरेन्ज कैप का ख़िताब भी जीता. परन्तु फाइनल मुकाबले में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के सामने मुँह की खानी पड़ी. ब्रावो, केविन पोलार्ड, जीन पाल डुमनी, हरभजन सिंह, मलिंगा, ज़हीर खान जैसे स्टार खिलाड़ीयों से भरी मुंबई इंडियन को सौरभ तिवारी और अम्बती रायडू की युवा ब्रिगेड का खूब साथ मिला. विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार मुंबई इंडियन ख़िताब की सबसे प्रबल दावेदार है और सचिन तेंदुलकर ने भी साफ़ कर दिया है कि “हम दक्षिण अफ्रीका जीतने आए हैं.”

रायल चैलेंजर्स बेंगलूर : भारत (आईपीएल)

Royal Challengers Bangloreगेंदबाज़ : अनिल कुंबले, प्रवीण कुमार, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, नयन दोषी, डेल स्टेन.

बल्लेबाज़ : राहुल द्रविड़, रास टेलर, विरत कोहली, मनीष पाण्डेय.

आल-राउंडर : बालाचंद्रन अखिल, कैमरून वाइट, जाक कालिस, डिलन डु प्रीज़.

रायल चैलेंजर्स बेंगलूर आईपीएल में खेलने वाली एक मात्र टीम है जो पिछले बार भी चैंपियंस लीग टी20 में खेली थी परन्तु विजय माल्या की यह टीम शायद पिछले चैंपियंस लीग को भूलना ही पसंद करेगी.

रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के बारे में यह कहना है कि अनिल कुंबले के नेतृत्व ने इस टीम में नयी जान फूंक दी है. रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के लिए जाक कालिस तुरुप का पत्ता हैं जिन्होंने आईपीएल में बहुत शानदार प्रदर्शन किया था.

विक्टोरिया बुशरेंजर्स : (ऑस्ट्रेलिया)

victoria bushrangersगेंदबाज़ : शेन हारवुड, ब्रायस मैक्गेन, क्लिंटन मैके, डिर्क नेनस, जेम्स पैटिंसन, पीटर सिडल.

बल्लेबाज़ : आरों फिंच, ब्रेड हॉज, डेविड हसी, रॉब क्विनी.

आल-राउंडर : जॉन हेस्टिंग्स, एंड्रिव मैकडोनाल्ड, ग्लेन मैक्सवैल.

विकेटकीपर : रयान कारटर्स, मैथ्यू वडे.

पिछले बार के सेमीफाइनल में हारने के बाद एक बार फिर विक्टोरिया बुशरेंजर्स वापस आ गए हैं. डेविड हसी की यह टीम कुछ भी करने का माद्दा रखती है. विक्टोरिया बुशरेंजर्स का सबसे खतरनाक उनका गेंदबाज़ी विभाग है.

साउथ ऑस्ट्रेलिया रेडबैक्स : (ऑस्ट्रेलिया)

South Australia Redbacksगेंदबाज़ : शान टेट, पीटर जार्ज, पुटलैंड, बैली

बल्लेबाज़ : कैमरून बोर्गास, फेर्गुसन, हर्रिस, माईकल हैरिस.

आल-राउंडर : टॉम कूपर, आरों ओ ब्रायन, क्रिस डूवल, डेनियल.

विकेटकीपर : टिम लूडमैन

जब से ऑस्ट्रेलिया में घरेलू स्तर पर टी20 शुरू हुआ है तब से साउथ ऑस्ट्रेलिया रेडबैक्स ने कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. लेकिन इस बार वह उपविजेता रहे और इस का श्रेय शान टेट और केविन पोलार्ड को भी जाता है. साउथ ऑस्ट्रेलिया रेडबैक्स की सबसे खासियत उनका झुझारूपन और एकजुटता है. साउथ ऑस्ट्रेलिया रेडबैक्स को केविन पोलार्ड की कमी ज़रूर खलेगी जो चैंपियंस लीग टी20 में मुंबई इंडियन की तरफ़ से खेलेंगे.

सेंट्रल स्टैग : (न्यूजीलैंड)

Central stagsगेंदबाज़ : मेसन, मेकलीनागम.

बल्लेबाज़ : ब्राड पाटोन, जैमी हाउ, पीटर इंग्राम, मैथ्यू सिंक्लेयर.

आल-राउंडर : डग ब्रेस्वेल, बेन व्हीलर, एडम.

विकेटकीपर : बेवन ग्रीग्स

भले ही न्यूजीलैंड की इस टीम में सितारे कम हैं लेकिन सेंट्रल स्टैग के लिए एक कहावत मशहूर है कि “वह क्रिकेट को भी कठोरता से खेलते हैं.” वह इस बार के न्यूजीलैंड के घरेलू टी20 क्रिकेट एचआरवी कप के विजेता भी हैं. फाइनल में उन्होंने ऑकलैंड को हराया था. लेकिन इस बार उनको रोंस टेलर और ओरम की कमी ज़रूर खलेगी.

वयाम्बा इलेवन : (श्रीलंका)

Wayamba elevenगेंदबाज़ : थिसारा परेरा, चनका वेलागेदारा, रंगना हेरात, अजंथा मेंडिस.

बल्लेबाज़ : जेहन मुबारक, महेला जयवर्धने, महेला उदावट्टे.

आल-राउंडर : फरवीज़ महारूफ.

विकेटकीपर : समीरा डी जोयसा.

वयाम्बा इलेवन को श्रीलंका का चैम्पियन बनाने के पीछे सबसे बड़ा हाथ उनके कप्तान महेला जयवर्धने का था. वयाम्बा इलेवन उन तीन टीमों में से एक है जो पिछली बार भी चैंपियंस लीग टी20 खेल चुकी है. कप्तान महेला जयवर्धने के साथ-साथ वयाम्बा इलेवन चनका वेलागेदारा, रंगना हेरात और अजंथा मेंडिस भी अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं.

गयाना : (वेस्टइंडीज)

Guyanaगेंदबाज़ : देवेन्द्र बिशु, इसाउन.

बल्लेबाज़ : रामनरेश शरवान, स्टीव जेकब, डोलिंग, रिचर्ड रामदीन.

आल-राउंडर : नरसिंह डेओनारायण, जानथन, कुश.

विकेटकीपर : क्रिस्टियन.

वेस्टइंडीज की टीमों के बारे में दो बात पक्की है. पहली यह कि वह खेल के साथ-साथ मनोरंजन भी बहुत कराती हैं और दूसरी यह कि उनके बारे में कुछ भी आकलन करना गलत है. पिछली बार त्रिनिदाद और टोबागो ने मनोरंजन कराया था जो फाइनल तक पहुंची थी और इस बार यह बारी गयाना की है. वेस्टइंडीज की घरेलू टी20 प्रतियोगिता के फाइनल में गयाना ने बारबाडोस को हराया था. गयाना अपनी आक्रामक शैली के लिए मशहूर है.

वारियर : (दक्षिण अफ्रीका)

Oakville Warriors गेंदबाज़ : निकी बोज, थेरोन, नतिनी.

बल्लेबाज़ : प्रिंस, कॉलिन इंग्राम, अर्नो जेकब्स

आल-राउंडर : जेहान बोथा, जस्टिन क्रयूस्च.

विकेटकीपर : मार्क बाउचर.

गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाजों का भी अच्छा संतुलन है इस टीम में. प्रो टी20 के पहली बार विजेता बनने के कारण वारियर ने चैंपियंस लीग टी20 के लिए क्वालीफाई किया.

हाईवेल्ड लायन : (दक्षिण अफ्रीका)

Highveld_Lions_Cricketगेंदबाज़ : क्रेग अलेक्जेंडर, एथन.

बल्लेबाज़ : अलविरो पीटरसन, नील मकेंज़ी, जोनाथन.

आल-राउंडर : शान बुर्गर, रिचर्ड कैमरून, राबर्ट फ्राईलिंक, जीन सिम.

विकेटकीपर : थामी

अपने आलराउंडरों के लिए मशहूर हाईवेल्ड लायन पहली बार चैंपियंस लीग टी20 में भाग ले रही है. हाईवेल्ड लायन के कप्तान अलविरो पीटरसन का मानना है कि उनसे सभी टीमों को सावधान होकर रहना चाहिए.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh