Menu
blogid : 312 postid : 1388852

अब रियल मैड्रिड के लिए नहीं खेलेंग रोनाल्डो, इतने अरब में थामा जुवेंटस का दामन

पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान रोनाल्डो ने रूस में जारी फीफा विश्व कप में हैट्रिक लगाकर शुरूआत की थी, लेकिन उनकी टीम का सफर नॉकआउट के आगे नहीं बढ़ सका। टीम को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। लोगों को लगा था कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो कहीं संन्यास की घोषणा न कर दें। बहरहाल रोनाल्डो अभी खेलना जारी रखेंगे। हालांकि वह क्लब रियल मैड्रिड को अलविदा कहने जा रहे हैं। जिसे छोड़कर इटली के जुवेंटस के लिए खेलते नजर आएंगे। रोनाल्डो को टीम का हिस्सा बनाने के लिए जुवेंटस ने भारी भरकम रकम खर्च की है।

Shilpi Singh
Shilpi Singh11 Jul, 2018

 

 

 

 

इटली के जुवेंटस से खेलेंगे रोनाल्डो
33 साल के रोनाल्डो के लिए 2018 का विश्व कप भले ही निराशाजनक रहा हो लेकिन उनके कद्रदानों की भी अभी भी कमी नहीं है। उन्होंने क्लब रियल मेड्रिड का दामन छोड़कर इटली के जुवेंटस को अपना लिया है। मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थी कि रोनाल्डो अपने क्लब के साथ खुश नहीं हैं, इससे पहले रोनाल्डो कई मौकों पर इसका इशारा भी कर चुके थे कि वह क्लब को छोड़ना चाहते हैं।

 

 

क्लब ने रोनाल्डो का कहा शुक्रिया
रियल मैड्रिड क्लब ने एक आधिकारिक बयान में रोनाल्डो का शुक्रिया अदा किया और उन्हें विश्व का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया। क्लब ने कहा, ‘रियल मैड्रिड बताना चाहता है कि रोनाल्डो की अपील पर हम उन्हें ट्रांसफर कर जुवेंटस भेजने को राजी हो गए हैं। हम उनका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, वह इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। रोनाल्डो हमेशा एक महान शख्सियत और आने वाली पीढ़ी के लिए एक अलग उदाहरण रहेंगे, रियल मेड्रिड हमेशा उनका घर रहेगा’।

 

 

रियल मैड्रिड के साथ वक्त बेहतरीन था
रोनाल्डो ने भी रियल मैड्रिड को एक खत लिखकर शुक्रिया कहा है। रोनाल्डो ने लिखा, ‘मेरे दिल में इस क्लब, इसके फैंस और मैड्रिड शहर के लिए हमेशा प्यार और सम्मान रहेगा। रियल मैड्रिड के साथ गुजरा समय मेरी जिंदगी के बेहतरीन लम्हों में से है, मैंने खिलाड़ियों के साथ और ड्रेसिंग रुम में बेहतरीन समय बिताया, मुझे कुछ नया करना था और मुझे उम्मीद है मेरे फैंस इस बात को समझेंगे’।

 

 

चार साल के लिए करार किया है
2009 में मैनचेस्टर यूनाइटेड से रियल मैड्रिड में आए रोनाल्डो ने क्लब को दो बार ला लीगा और चार बार चैंपियंस लीग जिताने में मदद की। स्पेनिश मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 8 अरब रुपए ($120 मिलियन) में इटैलियन क्लब जुवेंटस के साथ 4 साल के लिए करार किया है।…Next

 

Read More:

क्रिकेट से कहीं ज्यादा अमीर और मशूहर है फुटबॉल, इन मामलों में भी आगे

FIFA वर्ल्ड कप: रोनाल्डो का चल रहा है जादू, गोल करके बनाए ये खास रिकॉर्ड

मेसी के बराबर है इस भारतीय फुटबॉलर के गोल, लेकिन कमाई में है कई गुना अंतर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh