Menu
blogid : 312 postid : 1388762

FIFA: रोनाल्डो, मैसी समेत इन 5 खिलाड़ियों के बीच होगी ‘गोल्डन बूट’ की जंग

फुटबॉल का महाकुंभ ‘विश्व कप’ शुरू  हो चुका है और हर किसी को अपनी टीम और अपने पंसदीदा खिलाड़ी से उम्मीदें हैं। हालांकि अभी शुरूआती पड़ाव है ऐसे में किसी भी टीम की दिशा बताना मुश्किल है। लेकिन हर कुछ ऐसे खिलाड़ी मैदान पर आते हैं जिनसे न केवल उनकी टीम को बल्कि उऩके फैंस क भी लाखों उम्मीदें होती हैं। रूस में खेले जाने वाले इस विश्व कप में फैंस को कई गोल देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में सबके बीच गोल्डन बूट को लेकर कड़ी टक्कर होना लाजमी है। लेकिन वो कौन से 5 खिलाड़ी होंगे जो इस खिताब को जीतने के प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस विश्व कप में किन 5 खिलाड़ियों के बीच होगी गोल्डन बूट जीतने की टक्कर। वैसे हो सकता है कुछ और खिलाडी भी अपना दावा ठोकें लेकिन दुनिया की नजर इन्हीं सितारों पर जाकर टिकेंगी।

Shilpi Singh
Shilpi Singh20 Jun, 2018

 

 

 

कौन होता है गोल्डन बूट का हकदार

‘गोल्डन बूट’ देने की शुरुआत 1930 में विश्व कप के आगाज के साथ ही हुई थी। वर्ष 1982 में खेल का सामान बनाने वाली प्रमुख कंपनी एडीडास कंपनी के इस पुरस्कार के साथ जुड़ने के साथ ही इसका नाम ‘एडीडास गोल्डन बूट’ हो गया। ‘गोल्डन बूट’ उस खिलाड़ी को नसीब होता है, जो पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक गोल दागता है। विश्व कप टूर्नामेंट के इतिहास में तीन बार ऐसा भी हुआ जब उच्चतम गोल करने वाले खिलाड़ियों की संख्या एक से अधिक रहने पर सभी को संयुक्त रूप से यह पुरस्कार दिया गया।

 

 

1. क्रिस्टियानो रोनाल्डो

भले ही विश्व कप में क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हों। लेकिन उन्हें किसी भी बड़े टूर्नामेंट से नजर अंदाज करना बेहद मुश्किल रहता है। रोनाल्डो फिलहाल अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और कास बात ये है कि वो अपने देश के लिए विश्व कप जीतना चाहते हैं। पुर्तगाल को 2016 का यूरो कप दिला चुके रोनाल्डो चाहेंगे कि इस बार अपनी टीम को विश्व कप दिलाकर अपना नाम महान फुटबॉलरों में दर्ज करवा लिया जाए। विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के जरिए वे लगातार तीसरी बार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का खिताब भी हासिल कर सकते हैं।

 

 

2. लियोनेल मैसी

इस लिस्ट में लियोनेल मेसी का भी नाम है। हाल में देखने को मिला है कि मेसी स्ट्राइकर से ज्यादा सेंट्रल मिडफील्ड में ज्यादा खेलते नजर आए हैं। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने बार्सिलोना के लिए इस सीजन में 44 गोल दागे हैं। ऐसे में मैसी को गोल्डन बूट की रेस से बाहर नहीं कर सकते। मेसी को गोल्डन बॉल से सम्मानित किया गया था, लेकिन वे इस बार चाहेंगे कि सबसे ज्यादा गोल दागते हुए ‘गोल्डन बूट’ हासिल करने के साथ ही अपनी टीम को खिताब भी दिलाए।

 

 

3. नेमार

नेमार फिलहाल चोटिल चल रहे हैं। लेकिन माना जा रहा है कि वो विश्व कप में हिस्सा जरूर लेंगे और गोल्डन बूट के दावेदार भी बनेंगे। फ्रेंच चैंपियनशिप में लगभग आधा सीजन ना खेलने के बावजूद नेमार ने 27 गोल दागे थे। ऐसे में नेमार ब्राजील की तरफ से इस बार अपनी अलग छाप छोड़ने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। जर्मनी ने सेमीफाइनल में ब्राजील को रौंदकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। नेमार चाहेंगे कि पिछले गम को भुलाते हुए इस बार टीम को विश्व कप दिलाया जाए।

 

 

4. थॉमस मुलर

जर्मनी के सुपर स्टार खिलाड़ी थॉमस मुलर को गोल्डन बूट जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भले ही पिछले विस्व कप में मुलर ने धीमी शुरुआत की हो लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा था वैसे-वैसे उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली थी। मुलर ने पिछले विश्व कप में 16 गोल और 16 असिस्ट किए थे। ऐसे में इस बार भी मुलर से गोलों की बारिश देखने को मिल सकती है।

 

 

5. हैरी केन

इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान हैरी केन इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं। ये हैरी का पहला विश्वकप होगा लेकिन इनके मौजूदा प्रदर्शन को देखकर फैंस को इनसे कुछ ज्यादा ही उम्मीदें होंगी।

 

 

केन ने इस सीजन में टोटेनहम के लिए खेलते हुए 50 मैचों में 43 गोल किए हैं। अपने इसी बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर 24 वर्षीय केन इस फ़ेहरिस्त में गोल्डन बूट के प्रबल दावेदारों में शामिल हैं।…Next

 

 

Read More:

क्रिकेट से कहीं ज्यादा अमीर और मशूहर है फुटबॉल, इन मामलों में भी आगे

फीफा विश्व कप के बारे में ये 5 दिलचस्प बातें, शायद ही जानते होंगे आप

रूस में जलवा बिखेरने को तैयार हैं ये 5 सुपरस्टार फुटबॉलर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh