Menu
blogid : 312 postid : 1388871

68 साल बाद फाइनल खेलेगा क्रोएशिया, जनसंख्या भारत के इन शहरों से भी कम

रूस में हो रहे फीफा विश्व कप का आज आखिरी दिन हैं और फ्रांस और क्रोएशिया में से कोई एक टीम विश्व विजेता बनकर उभरेगी। जब विश्व कप शुरू हुआ था तो शायद ही किसी को उम्मीद होगी कि क्रोएशिया जैसी छोड़ी टीम कई मजबूत टीमों को हराकर यहां तक पहुंचेगी। सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचे क्रोएशिया का नाम भी कई लोगों के लिए नया था। पहली बार फाइनल का टिकट पक्का कर चुकी इस देश के फैंस फिलहाल सांतवे आसमान पर हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस साल वहीं विजेता बनेंगे। खैर अब विजेती जो भी बने लेकिन क्रोएशिया ने फुटबॉल जगत में अपना नाम बनाया है, ऐसे में चलिए जानते हैं क्रोएशिया से जुड़ी कुछ खास बातें।

Shilpi Singh
Shilpi Singh15 Jul, 2018

 

 

 

क्रोएशिया से ज्यादा है दिल्ली और यूपी की जनसंख्या

क्रोएशिया की कुल आबादी 4 मिलियन (40 लाख) है, ऐसे में जाहिर है कि इसकी जनसंख्या भारत के कुछ बड़े शहरों के मुकाबले में कहीं अधिक कम है। अगर भारत की राजधानी दिल्ली की जनसंख्या की बात करें तो एक रिर्पोट के अनुसार यहां की आबादी करीब 25 मिलियन के पास है। वहीं, दिल्ली से सटे यूपी की जनसंख्या 19.98 करोड़ है जो क्रोएशिया के मुकाबले कहीं अधिक है।

 

 

फ्रांस के साथ अच्छा नहीं है रिकॉर्ड

अबतक फ्रांस और क्रोएशिया पांच बार भिड़ चुके हैं। इनमें से 3 बार फ्रांस को जीत मिली है और 2 बार मैच ड्रॉ रहा है। यह आंकड़ा क्रोएशिया के लिए चिंता की बात है। लेकिन क्रोएशिया के पास अब खोने को कुछ नहीं है ऐसे में पूरी टीम अपनी जान लगा देगी मैच को अपना बनाने के लिए।

 

 

टूरिजम से होती है कमाई

क्रोएशिया के 1 हजार के करीब द्वीप समूह सैलानियों को काफी रिझाते हैं। उनकी जीडीपी का कुल 20 प्रतिशत टूरिज्म से आता है। वहां की पर्वत श्रृंखला, नैशनल पार्क भी लोगों को आकर्षित करते हैं।

 

 

1998 में फ्रांस ने दी थी मात

1998 ऐसा मौका था जब क्रोएशिया ने फ्रांस में हुए वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था उसने कई बड़ी टीमों को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी। लेकिन फ्रांस ने उसे सेमीफाइनल में 2-1 से हरा दिया था। ऐसे में इस बार फाइनल में क्रोएशिया के पास 1998 का बदला चुकाने का मौका होगा।

 

 

क्या दोहराएगा इतिहास

1998 के 20 साल बाद क्रोएशिया को पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में जगह मिली है। लेकिन खास बात येह कि आजतक जो भी टीम पहलीबार फाइनल में पहुंची है वो जीतकर ही वापस आई है और ये हम नहीं बल्कि रिकॉर्ड कह रहे हैं, इससे पहले पिछले दो बार पहली बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम ने फाइनल में जीत हासिल की है। इसमें फ्रांस (1998) और स्पेन (2010) का नाम शामिल है।…Next

 

 

Read More:

क्रिकेट से कहीं ज्यादा अमीर और मशूहर है फुटबॉल, इन मामलों में भी आगे

FIFA वर्ल्ड कप: रोनाल्डो का चल रहा है जादू, गोल करके बनाए ये खास रिकॉर्ड

मेसी के बराबर है इस भारतीय फुटबॉलर के गोल, लेकिन कमाई में है कई गुना अंतर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh