Menu
blogid : 312 postid : 1388704

फीफा विश्व कप के बारे में ये 5 दिलचस्प बातें, शायद ही जानते होंगे आप

फीफा विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है और हर कोई अफनी पंसदीदा टीं के रंग में रंग चुका है। भारत में भी फुटबॉल और फीफा को कॉफी फॉलो किया जाता है। 21वें फीफा वर्ल्‍ड कप में कुच खिलाड़ी ऐसे जो कुछ कास रिकॉर्ड बनाने से कुछ ही कदम दूर हैं। 32 ताकतवर टीमों के बीच चैंपियन बनने की जंग होगी, हाल फिलहाल हर किसी की नजर फीफा वर्ल्‍ड कप पर बनी हुई है. ऐसे में चलिए एक नजर ड़ालते हैं फीफा कुछ खास रिकॉर्ड और दिलचस्प बातों पर जिनके बारे में शायद बहुत कमलोग ही जानते होंगे।

Shilpi Singh
Shilpi Singh17 Jun, 2018

 

 

1. उरुग्‍वे में हुआ था पहला फीफा वर्ल्ड कप

फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत 13 जुलाई 1930 को हुई थी और इसकी मेजबानी का जिम्‍मा 1928 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले उरुग्वे को सौंपा गया था। इसमें 13 टीमें शामिल हुईं, जिसमें साउथ अमेरिका की 7, यूरोप की 4 और नॉर्थ अमेरिका की 2 टीमें थीं। कुल 18 मैच खेले गए, उरुग्वे ने अर्जेंटीना को फाइनल में 4-2 से हराकर खिताब जीता था। इस साल फीफा का मुकाबला रुस में हो रहा है।

 

 

2. ब्राजील है सबसे सफल टीम

फीफा वर्ल्ड कप का खिताब सबसे ज्यादा 5 बार ब्राजील ने जीता है, जबकि मौजूदा चैंपियन जर्मनी और इटली ने 4-4 खिताब अपने नाम किए हैं। अभी तक सभी वर्ल्‍ड कप में भाग लेने वाली ब्राजील टीम ने अपने पांचों खिताब विदेशी धरती पर जीते हैं।

 

 

3. पेले हैं सुपरस्‍टार

ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीन बार वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं। वह 1958, 1962 और 1970 में वर्ल्ड कप चैंपियन बनने वाली ब्राजील टीम का हिस्‍सा थे। ऐसा करना वाले पहले खिलाड़ी है, ये कारनाम अब तक कोई और खिलाडी नहीं कर पाया है।

 

 

4. मिरोस्लाव क्लोसे के नाम हैं सबसे ज्यादा गोल

फीफा वर्ल्ड कप में जर्मनी के पूर्व स्ट्राइकर मिरोस्लाव क्लोसे ने 24 मैचों में सबसे ज्यादा 16 गोल किए हैं। जबकि 19 मैचों में 14 गोल के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो दूसरे नंबर पर हैं। ऐसे में उम्मीद है कि इस विश्व कप में रोनाल्‍डो उनका ये रिकॉर्ड न केवल तोड़ेग बल्कि एक नया रिकॉर्ड कामय करने में भी सफल होंगे।

 

 

5. कारबजल, मथायस और बफन का है जलवा

मैक्सिको के गोलकीपर एंटोनियो कारबजल, जर्मनी के मिडफील्डर लोथार मथायस और इटली के गोलकीपर गियानलुगी बफन ने सबसे ज्यादा 5-5 बार वर्ल्ड कप खेले हैं। कारबजल ने 1950, 1954, 1958, 1962 और 1966 के वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लिया था। जबकि मथायस ने 1982, 1986, 1990, 1994 और 1998 और बफन ने 1998, 2002, 2006, 2010 और 2014 में वर्ल्ड कप में अपना जलवा बिखेरा था।…Next

 

 

Read More:

गरीबी से लड़कर फुटबॉलर बने हैं लियोनेल मेसी, अर्जेंटीना को विश्वकप दिलाने का आखिरी मौका

2 बार चोरी हो चुकी है फुटबॉल विश्व कप की ट्रॉफी, लगा है इतना सोना

फीफा वर्ल्ड कप में इन 5 टीमों पर रहेगी निगाहें, खिताब जितने का रखती हैं दम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh